IPL 2025 ऑक्शन में इस भारतीय ऑल राउंडर पर होगी कुबेर की कृपा, धन वर्षा करने में नहीं हटेंगी फ्रेंचाइजियां, पिछली 3 पारी में ले चुका है 15 विकेट
Published - 02 Nov 2024, 07:00 AM | Updated - 02 Nov 2024, 07:03 AM

IPL 2025 ऑक्शन धूम मचाएगा ये भारतीय ऑल राउंडर
लेकिन, ऑल राउंडर है जिसने मेगा ऑक्शन से पहले अपने प्रदर्शन से मेला लूट लिया है. माना जा रहा है कि उस खिलाड़ी पर पैसों की बरसात हो सकती है. वह खिलाड़ी कोई ओर नहीं बल्कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) हैं. जिन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है.
Washington Sundar ने पिछली 3 पारी में लिए 15 विकेट
Washington Sundar का आईपीएल में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो क कुल 60 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 378 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 37 विकेट भी झटके हैं. हालांकि पिछले साल उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. सुंदर को आईपीएल 2024 के सिर्फ 2 मैचों में खेलने का मौका मिला था. लेकिन, जो भी टीम इस उन्हें खरीदती है तो पूरे सीजन खिलाकर उनकी फॉर्म फायदा उठा सकती है.
Tagged:
Washington Sundar IPL Mega Auction 2025 IPL 2025