रिटेन होते ही Sai Sudharsan का ऑस्ट्रेलिया में गरजा बल्ला, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक फ्रेंचाइजी को दी खुशखबरी
Published - 02 Nov 2024, 06:01 AM

Sai Sudharsan का ऑस्ट्रेलिया में गरजा बल्ला
इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां 2 मैचों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में हैं. उनकी कप्तानी में साई को इस सीरीज का पहले मैच की प्लेइंग-11 में शामिल किया. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरी पारी में साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) शानदार लय में नजर आए. उन्होंने आक्रामक बैटिंग करते हुए 103 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके भी देखने को मिले. बता दें कि सुदर्शन का यह 7वां शतक है.
IPL 2025 से पहले दिखाई मास्टर क्लास
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का की शुरुआत मार्च-अप्रैल में हो सकती है. उससे पहले गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी मास्टर क्लास दिखाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक जड़ बता दिया है कि वह आगामी सीजन में फैंस का जमकर मनोरंजन करने वाले हैं. बता दें कि पिछले सीजन भी साई के बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली थी. उन्होंने उन्होंने 12 मैचों में 47.91 की औसत से 527 रन बनाए थे. जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे.
गुजरात टाइटन्स ने इतनें करोड़ मेें किया रिटेन
इस बार 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना है. उससे पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. वहीं गुजरात टाइटन्स ने घाकड़ बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) को रिटेन किया हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने राहुल तेवतिया, राशिद खान और शाहरुख खान को भी रिटेन किया है.
Tagged:
IND A vs AUS A IPL 2025 Sai Sudharsan Gujrat Titans