"पूरे दिन की मेहनत पर...", भारतीय बल्लेबाजों को फ्लॉप प्रदर्शन देख Ravindra Jadeja हुए निराश, इन्हें ठहराया जिम्मेदार

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बल्लेबाज क्रम एक बार फिर बुरी हालत में नजर आया। गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद कीवी गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा और रोहित शर्मा पर अपना दबदबा कायम किया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravindra Jadeja (1)

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बल्लेबाज क्रम एक बार फिर बुरी हालत में नजर आया। गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद कीवी गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा और रोहित शर्मा पर अपना दबदबा कायम किया। भारत ने महज 15 मिनट में अपनी चार विकेट गंवा दी। वहीं, अब रवींद्र जडेजा ने टीम के इस हाल पर बयान दिया और कहा कि इसके लिए किसी एक खिलाड़ी को दोषी ठहराना उचित नहीं होगा। 

भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन पर रवींद्र जडेजा की प्रतिक्रिया 

भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन पर रवींद्र जडेजा की प्रतिक्रिया

मुंबई टेस्ट मैच के पहले दिन का खत्म होने के बाद रवींद्र जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 10 मिनट के टीम के खराब प्रदर्शन के लिए किसी एक खिलाड़ी को दोषी ठहराना अनुचित है। उन्होंने कहा, 

‘‘यह सब महज 10 मिनट में हो गया. हमें प्रतिक्रिया करने का समय नहीं मिला, लेकिन ऐसा होता है, यह एक टीम खेल है, किसी एक व्यक्ति को विशेष रूप से दोषी नहीं ठहराया जा सकता. छोटी गलतियां होती रहती हैं. ’’

बल्लेबाजों से है शानदार प्रदर्शन की उम्मीद 

बल्लेबाजों से है शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

रवींद्र जडेजा का कहना है कि अगर टीम इंडिया को यह मैच जीतना है तो बल्लेबाजों को अच्छी साझेदारी करनी होगी। ताकि टीम का स्कोर 235 तक पहुंच जाएग। जड्डू ने दावा किया कि, 

‘‘अब बाकी बल्लेबाजों को साझेदारी करनी होगी और 230 (235) के स्कोर को पार करने की कोशिश करनी होगी. तभी दूसरी पारी की शुरुआत होगी. यह अच्छा होगा अगर अगले बल्लेबाज अपना योगदान दें. हमारे पास अब भी मौका है. ऐसा नहीं है कि हम मैच से बाहर हो गए हैं. उम्मीद है कि हम कल अच्छी बल्लेबाजी करेंगे. विकेट पर कुछ हो रहा है, अगर हम अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं तो यह अच्छा होगा.’’ 

इन्हें बताया गुनहगार!

इन्हें बताया गुनहगार!

रवींद्र जडेजा का मानना है कि पहले और दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसकी वजह से टीम सीरीज में पिछड़ गई। उन्होंने कहा,

“दबाव हमेशा रहता है. ऐसा नहीं है कि जब शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो दबाव हमेशा निचले क्रम पर होता है. जब टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन करता है, तब भी निचले क्रम पर दबाव होता है कि वे ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं? कभी कभी जब आप सीरीज में 0-2 से पिछड़ जाते हैं तो आपको कुछ भी करने या वापसी करने में भी समय लगता है. हमने पहले टेस्ट की पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और खेल में पिछड़ गए. यहां तक कि पुणे में भी हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और वही गलतियां दोहराईं और पिछड़ गए.’’

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का प्ररदर्शन शर्मनाक रहा है। तीसरे मैच के पहले दिन का खत्म होने तक टीम इंडिया ने महज 86 रन के स्कोर पर अपनी चार विकेट खो दी। इसमें रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली का विकेट भी शामिल है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर हर हाल में इस्तेमाल होने वाल है RTM, कम पैसे में खरीदने के लिए फ्रेंचाईजी ने बनाया प्लान

यह भी पढ़ें: लाइव मैच में Sarfaraz Khan की इस हरकत पर भड़के अंपायर और कीवी बल्लेबाज, पहले लगाई फटकार, फिर रोहित से की शिकायत

IND vs NZ IND vs NZ 2024 ravindra jadeja Virat Kohli