New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/21/Pe6krlTUP7MxB4a2RNsv.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज का शानदार आगाज किया। कोलकाता में दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने सात विकेटों से जीत दर्ज की। इसके बाद अब भारतीय टीम की नजरें दूसरे टी20 मैच पर गढ़ गई है। चेन्नई में होने वाली इस भिड़ंत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव खतरनाक तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि दूसरे टी20 मैच (IND vs ENG) के लिए भारत की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है?
इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत की ओर से ओपनिंग के लिए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन आए थे। इन दोनों की जोड़ी ने आक्रमक बल्लेबाजी कर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और टीम की जीत नींव रखी। लिहाजा, अब एक बार फिर यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। इस दौरान अभिषेक शर्मा 230 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। उन्होंने 34 गेंदों में पांच चौकों और आठ छक्कों की बदौलत 79 रन बनाए थे।
ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20 मुकाबले (IND vs ENG) में टीम इंडिया सभी बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। लेकिन तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए थे। इसलिए अब चेपोक क्रिकेट स्टेडियम में उनसे बड़ी और शानदार पारी की उम्मीद होगी।
चौथे नंबर पर तिलक वर्मा का बल्लेबाजी के लिए आना लगभग तय हैं। पिछले मैच में वह 16 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे थे। हार्दिक पंड्या को पांचवें नंबर पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। उन्होंने 4 गेंदों में 3 रन बनाए थे। रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव दूसरे टी20 मैच (IND vs ENG) के लिए अपनी पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। इसके चलते खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिर से बेंच पर बैठना पड़ सकता है। चेन्नई के मैदान पर टीम इंडिया प्रबंधन तीन स्पिनरों के अलावा अर्शदीप सिंह के रूप में केवल एक मुख्य तेज गेंदबाज को ही उतार सकता है। स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल का चयन होगा। जबकि हार्दिक पंड्या और नीतीश कुमार रेड्डी टीम के अतिरिक्त तेज गेंदबाज होंगे।
दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें: भारत की ये B टीम भी रखती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने का दम, गायकवाड़ कप्तान, संजू-सूर्या-करुण नायर भी शामिल