/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/23/DD9BxyagAN2mTQNuOs3a.png)
Ravindra Jadeja: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20आई मैच में भारत ने 7 विकेट से दमदार जीत दर्ज कर पांच टी20आई मैच की श्रृंखला में 1-0 की दमदार बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और इंग्लिश बल्लेबाजों को पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था। वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई सभी ने कमाल का प्रदर्शन किया और निर्धारित 20 ओवर में इंग्लैंड को 132 रन पर समेट दिया। लेकिन इस मुकाबले में एक खिलाड़ी ने फिर साबित कर दिया कि वह आखिर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से बेहतर क्यों हैं। साथ ही उनकी फिरकी के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों के पसीने छूटते दिखाई दिए।
इंग्लैंड पर ढाया कहर
पहले टी20आई मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसे उनके गेंदबाजों ने एक दम सही साबित किया और इंग्लैंड को 132 रन पर समेट दिया। इस मैच में टी20आई टीम के उप कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने एक बार फिर साबित कर दिया की वह आखिर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से बेहतर खिलाड़ी क्यों हैं।
अक्षर ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की सबसे खतरनाक बल्लेबाजी टीम के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका था। अक्षर ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के विकेट झटके बल्कि उन्हें एक-एक रन के लिए तरसाते भी दिखाई दिए। इस धाकड़ ऑलराउंडर के आगे इंग्लैंड टीम बेबस नजर आ रही थी।
जडेजा से बेहतर हैं अक्षर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों का ही चयन किया गया है, लेकिन सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिरी शुरुआती प्लेइंग इलेवन में किसे पहले मौका दिया जाएगा। दरअसल, अक्षर और जडेजा लगभग एक तरह से गेंदबाजी करते हैं ऐसे में प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक को ही मौका दिया जा सकता है। अगर हालिया प्रदर्शन के आधार पर प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाता है तो ऐसे में अक्षर पटेल बाजी मार सकते हैं क्योंकि वह लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी के आधार पर उनका टीम इंडिया में चयन किया गया है।
अक्षर ने बड़े मंच पर लगातार खुद को साबित किया है। उन्होंने टी20आई वर्ल्ड कप फाइनल में 31 गेंदों पर 47 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसके दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जबकि वह जडेजा (Ravindra Jadeja) ने फाइनल में महज दो रन बनाए थे। जबकि फाइनल में अक्षर ने एक विकेट भी हासिल किया था।
जडेजा और अक्षर के आंकड़े
36 वर्षीय रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारत के लिए साल 2024 में एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला था, लेकिन 2023 में उन्होंने भारत के लिए 26 मैचों में प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें उन्होंने 30.90 की औसत और 75 के स्ट्राइक रेट के साथ 309 रन बनाए थे। जबकि इतने ही मैचों में उन्होंने 31 विकेट झटके थे। वहीं, अक्षर पटेल ने भारत के लिए 2024 में 3 वनडे खेले थे, जिसमें उन्होंने 79 रन बनाए थे, जबकि इस दौरान उन्होंने 4 विकेट झटके थे। खास बात यह है कि अक्षर ने 3.86 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- 79 रन की पारी खेल अभिषेक शर्मा ने एक साथ खत्म किया इन 2 ओपनर का करियर, अब कभी टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी