13 शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी के लिए बंद हुए Team India में वापसी के दरवाजे, गौतम-अगरकर की जोड़ी नहीं देगी मौका

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा जैसे युवा धाकड़ बल्लेबाजों के डेब्यू के बाद कुछ खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाना मुश्किल हो गया है।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
चला तो चांद तक, नहीं तो शाम तक... चाइनीज आइटम की तरह बल्लेबाजी करता है Team India का ये बल्लेबाज

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा जैसे युवा धाकड़ बल्लेबाजों के डेब्यू के बाद कुछ खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। साई सुदर्शन, देवदत्त पाडिक्कल, रियान पराग समेत और भी बल्लेबाजों को भारतीय चयनकर्ता पिछले कुछ समय से लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। इस बीच एक युवा खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे बंद हो गए हैं। 13 शतक लगाने के बावजूद इस खिलाड़ी को लंबे समय से मौका नहीं दिया गया है।

इस खिलाड़ी के लिए बंद हुए Team India में वापसी के दरवाजे!

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ईरानी कप 2024 का मुकाबला खेला गया, जिसमें रेस्ट ऑफ इंडिया का सामना मुंबई से हुआ। इस दौरान बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर फैंस को रोमांच बढ़ाया। सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया।

 इस बीच एक खिलाड़ी से दर्शक खासा निराश दिखाई दिए। दरअसल, युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ में महल 4 रन की पारी खेली। मुकेश कुमार के हाथों वह अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि, दूसरी पारी में तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने इसकी भरपाई की।

पिछले 3 साल से नहीं मिला है मौका 

जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 37 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। लेकिन टीम के विकेट गिरते देख उन्होंने अपनी बल्लेबाजी धीमी कर दी और गलत शॉट खेलकर अपना विकेट खोया। एक समय पर पृथ्वी शॉ की तुलना टीम इंडिया के महान बल्लेबाजों से होती थी। 

उन्हें भारतीय क्रिकेट के टैलेंटेड प्लेयर के रुप में देखा जा रहा था। अपने टेस्ट डेब्यू में सैंकड़ा जड़कर उन्होंने इन भविष्यवाणियों सही साबित कर दिया। हालांकि, इसके बाद उनके करियर अर्श पर जाने की जगह फर्श पर आ गया। फिटनेस और विवादों के चलते पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।

लगा चुका है 13 शतक 

वहीं, अब उनके प्रदर्शन में गिरावट भी देखने को मिली है। आईपीएल 2024 में भी वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। गलत शॉट सिलेक्शन और प्रदर्शन के कारण पृथ्वी शॉ के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया है। दूसरी तरफ, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम इंडिया में जगह बनाने का दावा पेश किया है। बता दें कि पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था। 

यह भी पढ़ें: Women's T20 World Cup में धड़ल्ले से चल रही धोखेबाजी, रूमाल गिरने से बल्लेबाज को मिला जीवनदान

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: IND W vs NZ W Match Report 'MS Dhoni साहब के लिए...', मोहम्मद कैफ ने एमएस धोनी को लेकर दिया ऐसा बयान

Prithvi Shaw indian cricket team Irani Cup irani cup 2024