Women's T20 World Cup में धड़ल्ले से चल रही धोखेबाजी, रूमाल गिरने से बल्लेबाज को मिला जीवनदान

महिला टी20 विश्व कप 2024 का पहला दिन काफी रोमांचक रहा। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान रूमाल गिरने से बल्लेबाज को नॉट करार दिया गया। हालांकि इसके बावजूद श्रीलंका टीम मैच जीत नहीं पाई।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Pakistan Team beats Sri Lanka in Women's T20 World cup 2024

Women's T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप 2024 (Women's T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो चुकी है। इस विश्व कप के पहले दिन दुबई के शारजाह के मैदान पर दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को हराया तो दूसरे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की। इसी बीच पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच में एक बेहद ही अजीबोगरीब चीज देखने को मिली। दरअसल इस मुकाबले में अंपायर ने पहले बल्लेबाज को आउट करार दिया लेकिन कुछ ही मिनट बाद वह खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए नजर भी आई। 

इस वजह से मैच के बीच में मच गया बवाल

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बललेबाजी की। इसके बाद श्रीलंका की टीम जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो 13वें ओवर के दौरान मैच में थोड़ी उथल-पुथल देखने को मिली। श्रीलंका की बल्लेबाज नीलाक्षी डि सिल्वा उस ओवर में नाशरा संधू की एक शानदार डिलीवरी पर आउट हो गई। अंपायर ने भी अपना फैसला गेंदबाज के हक में सुनाया लेकिन कुछ ही देर बाद श्रीलंका की बल्लेबाज अचानक बल्लेबाजी करने लगी। जिसका कारण एक रूमाल को बताया गया। 

क्या कहता है नियम?

दरअसल नीलाक्षी के आउट होने से पहले नाशरा के गेंद फेंकने के दौरान उनका रुमाल मैदान पर गिर गया। जिसके बाद नीलाक्षी एलबीडबल्यू हो गई। उन्होंने अंपायर से इसका विरोध जताते हुए कहा कि उन्हें रुमाल से परेशानी हुई है। रीप्ले देखने के बाद नीलाक्षी को नॉटआउट दिया गया। MCC के नियम में क्लॉज 20.4.2.6 के मुताबिक अगर स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज का ध्यान गेंद खेलने से पहले किसी आवाज या किसी मूवमेंट या फिर किसी और वजह से भंग होता है तो उसे डेड बॉल करार दे दिया जाएगा।  

पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया

इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंकाई गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते पाक 116 रन ही बना सकती। जबाव में श्रीलंका की टीम के बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 85 रनों से आगे नहीं बढ़ पाई। पाकिस्तान की तरफ से सादिया इकबाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। 

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया के इस प्लेयर की BCCI से है तगड़ी सेटिंग, चहाकर भी Gautam Gambhir नहीं कर पाते टीम से बाहर

ICC Women's T20 World Cup