T20 World Cup 2024: रन आउट पर बवाल, टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल, न्यूज़ीलैंड ने पहले मैच में 58 रनों से रौंदा

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो गई है। टूर्नामेंट का चौथा मैच शुक्रवार को न्यूजीलैंड और भारत के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो गई है। टूर्नामेंट का चौथा मैच शुक्रवार को न्यूजीलैंड और भारत के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर सोफी डिवाइन की अगुवाई वाली कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 160 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। जवाब में टीम इंडिया (IND vs NZ) की पारी 102 रन पर ही सिमट गई, जिसके चलते उसको 58 रनों की हार झेलनी पड़ी। 

T20 World Cup 2024 के पहले मुकाबले में भारत को मिली करारी शिकस्त 

4 अक्टूबर को भारतीय महील क्रिकेट टीम ने अपने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अभियान की शरुआत की। दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई भिड़ंत में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को 58 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसकी वजह से भारत ग्रुप ए की अंक तालिका में चौथे पायदान पर चला गया है। जबकि सोफी डिवाइन की टीम ने पहली स्थान पर जगह बना ली है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सोफी डिवाइन के अर्धशतक की बदौलत कीवी टीम ने 20 ओवर में 161 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने 36 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। उनके अलावा सूजी बेट्स ने 27 रन, जॉर्जिया पलीमर ने 34 रन , एमेलिया कर ने 13 रन और ब्रूक हैलिडे ने 16 रन का योगदान दिया। माइडी ग्रीन पांच रन बनाकर नाबाद रही। टीम इंडिया की ओर से रेणुका सिंह ने दो विकेट झटकी। अरुंधती रेड्डी और सोभना आशा के हाथ एक-एक विकेट लगी।

IND vs NZ मैच में मचा बड़ा बवाल

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान एक बड़ा विवाद भी देखने को मिला। 14वें ओवर की आखिरी गेंद भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंडर अमेलिया केर को डाली, जिसपर उन्होंने शॉट खेलकर सिंगल लिया। इसके बाद सोफी डिवाइन ने दूसरे रन के लिए कहा। हालांकि, हरमनप्रीत कौर ने विकेटकीपर ऋचा घोष की तरफ गेंद फेंकी और उन्होंने अमेलिया केर को रन आउट किया।

बल्लेबाज पवेलीयन वापिस लौटने लगी ही थी कि थर्ड अंपायर ने उन्हें रोक और नॉटआउट करार दिया। दरअसल, हुआ ये कि जब सोफिया डिवाइन ने दूसरे रन के लिए बोला तो उससे पहले ही फील्ड अंपायर ओवर समाप्ति की घोषणा कर चुकी थी। फिर दीप्ति शर्मा को उनकी कैप भी लौट दी गई। इसकी वजह से मैच में काफी बवाल मचा और थोड़ी देर के लिए खेल रोक गया।

भारत को मिली 58 रन से हार 

दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान हरमनरप्रीत कौर टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली इस खिलाड़ी रही। उनके बल्ले से 14 गेंदों में 15 रन निकले। स्मृति मंधना और ऋचा घोष ने 12-12 रन का स्कोर हासिल किया। जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा के बल्ले से 13 रन निकले।

शेफाली वर्मा (2), अरुंधती रेड्डी (1), पूजा वस्त्रकर (8),  श्रेयंका पटेल (7) और सोभना आशा (6) दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। न्यूजीलैंड के लिए रोजमेरी मेयर के हाथ 4 विकेट लगी। लिया तहूहू ने तीन सफलताएं हासिल की। ईडन कार्सन ने दो और एमेलिया कर ने 1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: Irani Trophy 2024 खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान करेगा ये भारतीय बल्लेबाज, इस वजह से अचानक लिया संन्यास का फैसला

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इन 3 फ्रेंचाइजी के बदलेंगे कप्तान, एक तो बना चुका है अपनी टीम को चैंपियन WTC Final में ऑस्ट्रेलिया नहीं, बल्कि श्रीलंका से लोहा लेगी टीम इंडिया

harmanpreet kaur Shefali verma smriti madhana T20 World Cup 2024