WTC Final में ऑस्ट्रेलिया नहीं, बल्कि श्रीलंका से लोहा लेगी टीम इंडिया, टेस्ट क्रिकेट में हुआ उलटफेर

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की जगह ये टीम भारत से फाइनल में भिड़ती हुई नजर आ सकती है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Srilanka are favorites to qualify for WTC final

WTC Final: भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान कर लिया है। टीम इंडिया (Team India) को WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए 8 में से 3 मुकाबले जीतने हैं।

दूसरी तरफ WTC Final की पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। सभी को एक बार फिर इस चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने की उम्मीद है। हालांकि एक टीम ऐसी है जो ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देती नजर आ रही है। 

ये टीम तोड़ सकती है ऑस्ट्रेलिया का सपना

ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पूर्व विजेता है। पिछली बार कंगारूओं ने भारत को हराकर इस खिताब को जीता था। अभी तक फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर मौजूद है और फाइनल की तरफ बढ़ती हुई दिख रही है। लेकिन श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के सफर को इस बार खत्म कर सकती है।

हाल ही में श्रीलंका ने अपने घर में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इस टीम को ऑस्ट्रेलिया से 1 तो दक्षिण अफ्रीका से 2 टेस्ट जीतने की जरूत है। ऐसे में श्रीलंका की टीम भी WTC फाइनल (WTC Final) में भारत के साथ भिड़ती हुई नजर आ सकती है। 

कुछ इस तरह का है समीकरण

डब्लयूटीसी के फाइनल (WTC Final) की रेस से फिलहाल इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज की टीमें बाहर हो चुकी हैं। भारत74.24 के प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर विराजमान है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसका पॉइंट्स प्रतिशत 62.50 है और तीसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसका जीत प्रतिशत 55.56 का है। भारत अगले तीन टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में खेलेगी। टीम इंडिया को अपने घर में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है। ऐसे में भारत लगातार अपना तीसरा फाइनल खेलते हुआ नजर आ रहा है। 

Border Gavaskar Trophy 2024 पर रहेंगी सभी की नजरें

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होगी। यही सीरीज ऑस्ट्रेलिया के डबल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के रास्ते को तय करेगा। कंगारुओं के फिलहाल 7 में से 4 मुकाबले जीतने हैं। वह भारत के खिलाफ 5 तो श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के घर में 2 टेस्ट खेलेगी। पिछले 2 बार से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के घर में जाकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत रहा है। अगर इस बार भी भारत कंगारुओं को इस सीरीज में शिकस्त दे देता तो श्रीलंका के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया के इस प्लेयर की BCCI से है तगड़ी सेटिंग, चहाकर भी Gautam Gambhir नहीं कर पाते टीम से बाहर

team india ICC World Test Championship