'MS Dhoni साहब के लिए...', ये क्या कह गए मोहम्मद कैफ; IPL 2024 को लेकर दिया हैरतअंगेज बयान

Published - 04 Oct 2024, 12:24 PM

MS Dhoni

आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीम मैनेजमेंट अपनी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं। बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए मेगा ऑक्शन के नए नियमों पर भी हर तरफ जोरों से चर्चा हो रही है। इसी के साथ अगर किसी और चीज की बात सबसे ज्यादा हो रही है तो वो है धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर।

ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने उनको अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खिलाने के लिए ही आईपीएल के नियमों में बदलाव किया है। इसी को लेकर कमेंटेटर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी धोनी (MS Dhoni) को लेकर कई बड़ी बातें की हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs BAN: एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे, जानिए कौन जीतेगा रेस

MS Dhoni को लेकर क्या बोले मोहम्मद कैफ

आईपीएल 2025 में धोनी (MS Dhoni) के खेलने को लेकर हो रही चर्चा पर बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कई बड़ी बातें की हैं। एक मीडिया इंटरव्यू में मोहम्मद कैफ ने कहा, "हम एमएस धोनी (MS Dhoni) को दोबारा खेलते देखने वाले हैं। वो फिट हैं, 200 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि जब तक वो खेलते रहेंगे तब तक आईपीएल के नियम बदलते रहेंगे। वो अगर आईपीएल में खेलना चाहते हैं तो खेलते रहेंगे। वो बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, बड़े मैच विनर हैं और CSK के एक बेहतरीन लीडर रहे हैं।"

मोहम्मद कैफ ने MS Dhoni को बताया साहब

इसी बीच बात करते हुए वो धोनी (MS Dhoni) को साहब कहते हुए भी नजर आए। साहब का दर्जा देते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि नियम का बदला जाना सही है. वो अगर अच्छा खेल रहे हैं, फिट हैं तो उन्हें क्यों ना खेलने दिया जाए। सब जानते हैं कि नियम को धोनी साहब के लिए बदला गया है। धोनी (MS Dhoni) जैसे खिलाड़ी के लिए भला रूल क्यों ना बदला जाए।"

आपको बता दें धोनी ने पिछले आईपीएल के सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम में एक फिनिशर के तौर पर भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने खेले 14 मैचों में 161 रन बनाए थे वो भी शानदार स्ट्राइक रेट के साथ। पहले तीन मैचों की पारियों में दोनी नाबाद हीवापस लौटे थे।

CSK मैनेजमेंट को लेना है MS Dhoni पर आखिरी फैसला

अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2025 खेलेंगें या नहीं। ना ही धोनी की तरफ से इसको लेकर अभी कुछ साफ किया गया है और ना ही सीएके मैनेजमेंट की तरफ से कुछ बताया गया है। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एक जानकारी जरूर दी थी कि धोनी इन दिनों यूएसए में छुट्टियां मना रहे हैं और इस बारे में अभी तक उनसे कोई बात नहीं हो पाई है। इसी के साथ आपको बता दें 31नअक्टूबर तक टीम मैवनेजमेंट को इस बारे में फासला करना होगा।

यह भी पढ़ें- Irani Cup 2024 में इस ऑल राउंडर ने काटा भौकाल, रहाणे की कप्तानी वाली टीम की डुबाई लुटिया, सिर्फ इतनी गेंद में झटके 4 विकेट

Tagged:

MS Dhoni CHENNAI SUPER KINGS (CSK) Mohammed kaif
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.