IND vs BAN: एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे, जानिए कौन जीतेगा रेस

Published - 04 Oct 2024, 11:52 AM

IND vs BAN

IND vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत 6 अक्टूबर को ग्वालियर के मैदान पर होने जा रही है। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में पहले ही बांग्लादेश को बुरी तरह से हरा चुकी है और अब टी20 के लिए भी तैयार नजर आ रही है।

लेकिन इन दो भारतीय खिलाड़ियों की जंग बांग्लादेश से नहीं बल्कि आपस में है। सूर्यकुमार यादव औऱ शिवम दुबे इस सीरीज में एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते नजर आएंगे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्यों…? बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ मैच में ये दोनों आपस में किस चीज के लिए भिड़ेंगे आइए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़िए- T20 World Cup 2024: आज भारत और न्यूजीलैंड में होगी भिड़ंत, जानिए कब-कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

IND vs BAN सीरीज में सूर्या और दुबे में मुकाबला

बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज (IND vs BAN) में एक तरफ तो भारतीय टीम बांग्लादेश से मुकाबला करती नजर आएगी तो वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे एक दूसरे के साथ रेस करते नजर आएंगे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों ही खिलाड़ियों ने इस साल भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिवम दुबे दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं सूर्याकुमार यादव तीसरे नंबर हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके रोहित शर्मा हैं।

IND vs BAN सीरीज में कौन छोड़ेगा रोहित को पीछे

आपको बता दें रोहित शर्मा ने इस साल टी20 इंटरनेशनल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 11 पारियों में 378 रन बनाए हैं, जसिमें एक शतक भी शामिल है। इसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिवम दुबे का नाम है। उन्होंने 13 पारियों में 296 रन बनाए हैं। तो वहीं तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव ने 11 पारियों में 291 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज (IND vs BAN) में दोनों ही खिलाड़ी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का प्रयास करते हुए नजर आएंगे। अब देखना ये होगा कि इन दोंनों में से कौन साल खत्म होने तक भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज होगा।

ग्वालियर में होगा IND vs BAN सीरीज का पहला मैच

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज (IND vs BAN) की शुरूआत 6 अक्टूबर से ग्वालियर में होंने जा रही है। आपको बता दें ग्वालियर में काफी लंबे समय के बाद कोई इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। और सबसे अंत में सीरीज का आखिरी यानि कि तीसरा मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे।

यह भी पढ़िए- टी20 सीरीज से पहले प्रैक्टिस में Hardik Pandya पर फूटा मोर्ने मोर्केल का गुस्सा, इस वजह से नाखुश आए नजर

Tagged:

IND vs BAN Shivam Dube Suryakumar Yadav Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.