Hardik Pandya: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के लिए प्रैक्टिस कर रही है। सभी खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट मिलकर प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर पसीना बहा रहे हैं। लेकिन इसी बीच गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से काफी नाराज दिखाई पड़े।
प्रैक्टिस सेशन में सभी गेंदबाजों ने जमकर पसीना बहाया। लेकिन टी20 क्रिकेट से वापसी करने जा रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से कोच मोर्ने मोर्केल क्यों खफा थे इसका भी खुलासा हुआ है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़िए- T20 World Cup 2024: आज भारत और न्यूजीलैंड में होगी भिड़ंत, जानिए कब-कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Hardik Pandya से नाखुश दिखे मोर्ने मोर्केल
टेस्ट सीरीज के बाद अब भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। लेकिन प्रैक्टिस सेशन के बीच टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गेंदबाजी से कुछ खास प्रभावित नहीं दिखाई दिये। मीडिया में छपी खबरों के अनुसार हार्दिक पंड्या जब नेट्स में गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके साथ मोर्ने मोर्केल भी रहे औऱ उन्हें कई बार टोकते हुए गेंदबाजी के गुण सिखाए।
Bring out the speed guns, the pace battery has arrived! ⚡️⚡️#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FM4Sv5E4s3
— BCCI (@BCCI) October 4, 2024
सभी फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अभी भारतीय टीम के लिए सिर्फ टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन अब वो वापसी करने के लिए वन-डे औक टेस्ट टीम में भी वापसी करना चाहते हैं। इसको लेकर वो कड़ मेहनत करते हुए भी नजर आ रहे हैं। अपनी इंजरी के चलते उन्होंने अपने आप को लिमिटिड औवर के क्रिकेट तक ही सीमित कर रखा था।
लेकिन अब उनकी वापसी के संकेत मिलते दिखाई दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गवास्कर ट्राफी के लिए भी टीम में शामिल किया जा सकता है। इसको लेकर हार्दिक (Hardik Pandya) और टीम मैनेजमेंट दोनों की तरफ से तैयारियां चल रही हैं।
टी20 में करना हैं बांग्लादेश का सफाया
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया का अगला टार्गेट टी20 सीरीज है। 3 मैचों की इस सीरीज की शुरूआत 6 अक्टूबर ग्वालियर में होने दा रही है। आपको बता दें सूर्याकुमार यादव इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर और तीसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया एकबार फिर से बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर घप वापस भेजना चाहेगी।
यह भी पढ़िए- इस अनकैप्ड खिलाड़ी की IPL 2025 में लगेगी लॉटरी, मेगा ऑक्शन में इसे पाने के लिए होगी फ्रेंचाजियों में लड़ाई