इस अनकैप्ड खिलाड़ी की IPL 2025 में लगेगी लॉटरी, मेगा ऑक्शन में इसे पाने के लिए होगी फ्रेंचाजियों में लड़ाई

आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर सभी टीम मैनेजमेंट अपनी टीमों को तैयार करने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। बीसीसीआई की तरफ से मेगा ऑक्शन को लेकर नियम जारी कर दिए हैं। हर टीम 5 खिलाड़ियों को रीटेन...

author-image
CAH Cricket
New Update
IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर सभी टीम मैनेजमेंट अपनी टीमों को तैयार करने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। बीसीसीआई की तरफ से मेगा ऑक्शन को लेकर नियम जारी कर दिए हैं। हर टीम 5 खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती है तो वहीं एक खिलाड़ी को आरटीएम कार्ड के तहत टीम में दोबारा शामिल कर सकती है। 

अभी तक किसी भी टीम की तरफ से साफ नहीं हुआ है कि किन खिलाड़ियों को रीटेन किया जाएगा। एक अनकैप्ड खिलाड़ी ऐसा है जो अगर इस बार के ऑक्शन में आया तो सभी टीमें उसके पीछे भागती हुई नजर आएंगी और मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी की लॉट्री लग सकती है। 

यह भी पढ़िए- ब्रेकिंग: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज होगी Virat Kohli का आखिरी दौरा, इस दिग्गज ने खुलासा कर करोड़ों फैंस को दिया झटका

IPL 2025 में सबसे महंगा बिक सकता है ये अनकैप्ड खिलाड़ी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में होने वाले मेगा ऑक्शन की बात करें तो हर कोई बड़े खिलाड़ियों के नामों पर ही जोर देता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी जो बीते कई सालों से आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत दिलाता आ रहा है। इस अनकैप्ड खिलाड़ी का नाम है राहुल तेवतिया। राहुल तेवतिया ने बीते कई सालों से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछली तीन बार से तेवतिया गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे हैं लेकिन आईपीएल 2025 में उनका मेगा ऑक्शन में उतरना लगभग तय ही नजर आ रहा है। 

IPL 2025 में तेवतिया की लगेगी लॉट्री!

आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन में राहुल तेवतिया के पीछे कई टीमें बागती नजर आ सकती है। इसी के चलते उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है। उनके पास मैच को फिनिश करने की काबिलियत है, उनकी फील्डिंग शानदार है और इसी के साथ वो गेंदबाजी में भी कमाल कर सकते हैं।

अपनी इस काबिलियत का प्रदर्शन वो पीछे कई बार आईपीएल में कर भी चुके हैं। आपको बता दें अब तक राहुल तेवतिया आईपीएल में 4 टीमों (राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपीटल्स और गुजरात टाइटंस) के लिए खेल चुके हैं। 

IPL में कैसे रहे हैं तेवतिया के आंकड़े

राहुल तेवतिया के आईपीएल में आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 93 मैच खेले हैं जिसकी 65 पारियों में उन्होंने 1013 रन बनाए हैं। पारी के अंतिम ओवरों में उनकी बल्लेबाजी कास हो जाती है। इसका उदाहरण हम कई बार आईपीएल में देख भी चुके हैं। राजस्थान की तरफ से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने आखिरी औवर में 5 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। इसी के साथ उनकी गेंदबाजी की बात करें तो वो आईपीएल में अब तक 32 विकेट ले चुके हैं।

यह भी पढ़िए- T20 World Cup 2024: आज भारत और न्यूजीलैंड में होगी भिड़ंत, जानिए कब-कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Rahul Tewatia IPL 2025 IPL 2025 Mega auction