भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को लेकर इन दिनों रिटारमेंट की चर्चा जोरों पर चल रही हैं। भारतीय टीम को साल 2025 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। इंग्लैंड का ये दौरा कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए उनके करियर का आखिरी दौरा भी साबित हो सकता है, उन्हीं में से एक खिलाड़ी का नाम विराट कोहली (Virat Kohli) भी है।
क्रिकेट में एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आखिरी इंग्लैंड दौरा हो सकता है। इस बात के सामने आने के साथ ही विराट को फैंस को बड़ा झटका लगा है। लेकिन किस पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली के रिटायरमेंट की बात की है आइए जानते हैं।
यह भी पढ़िए- पब्लिक डिमांड के आगे झुके रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप 2027 में करेंगे टीम इंडिया कप्तानी
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज होगी Virat Kohli का आखिरी दौरा
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि जब भारत जून में इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए आएगा तो इंग्लैंड की धरती पर वो विराट कोहली (Virat Kohli) का आखिरी दौरा हो सकता है। आपको बता दें विराट कोहली का ये चौथा इंग्लैंड दौरा होगा। इससे पहले साल 2014, 2018 और 2021-22 में इंग्लैंड के दौरे पर जा चुके हैं।
विराट कोहली की उम्र इस समय 35 साल है और जल्द ही 36 साल के हो जाएंगे। ऐसे में अब भारतीय का अगला इंग्लैंड दौरा जब होगा तब विराट कोहली की उम्र 40 साल के आस पास की होगी। उस उम्र में भी क्रिकेट खेलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। फिटनेस के साथ साथ फॉर्म भी बरकरार रखना उनके लिए चुनौती साबित होगा। इसी के चलते स्टुअर्ट ब्रॉड का भी मानना है कि इंग्लैंड का यह दौरा विराट कोहली के लिए आकिरी साबित हो सकता है।
Virat Kohli को लेकर क्यों बोले स्टुअर्ट ब्रॉड
नॉटिंघम पोस्ट के साथ बात करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि,
“यह विराट (Virat Kohli) का आखिरी इंग्लैंड दौरा हो सकता है। भारत में बहुत प्रतिभा और गहराई है और इंग्लैंड की टीम इस समय थोड़ा अधिक युवा और कम अनुभवी है। एक फैन के तौर पर आप इंग्लैंड और भारत सीरीज की हर गेंद देखना चाहते हैं। इंग्लैंड का पूरा पैसा इसपर लगा होगा और मुझे लगता है कि ये काफी करीबी सीरीज होगी। मुझे नहीं लगता कि ये 5-0 ये 4-0 होगी। लेकिन सीरीज का फैसला आखिरी टेस्ट में ही होगा।”
इंग्लैंड में Virat Kohli का प्रदर्शन
इंग्लैंड में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन की बात करें तो उतार चढ़ाव भरा रहा है। साल 2014 में पहली बार इंग्लैंड के दौरे पर पहुंचे विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। जेम्स एंजरसन ने उनको कई बार अपना शिकार बनाया। इस दौरे पर विराट 10 पीरियों में केवल 134 रन बना पाए थे। लेकिन इसके बाद साल 2018 में विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर सबको बताया कि क्यों उन्हें किंग कोहली का दर्जा दिया गया है।
शानदार वापसी करते हुए कोहली ने इस दौरे की 10 पारियों में 593 रन बनाए और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। अभी तक विराट कोहली ने इंग्लैंड में कुल 17 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 33.21 की औसत से उनके नाम 1096 रन हैं। इस दौरान उनके बल्ले दो शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं।
यह भी पढ़िए- गाबा में बने हीरो, फिर एक्सीडेंट ने किया तबाह, ऋषभ पंत के बर्थडे पर जानिए स्पेशल स्टोरी