Rishabh Pant: क्रिकेट के हर फॉर्मेट में भारतीय टीम इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट लेने की बातें जोरों पर चल रही थीं और भारतीय टीम उनके विक्ल्प को तलाश रही थी। उस समय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक ऐसा नाम थे जो टीम इंडिया में उनकी जगह लेने के लिए मेहनत कर रहे थे।
समय बीता और भारतीय विकेटकीपर टीम इंडिया के लिए मजबूत पक्ष बनकर सामने आए। धोनी के रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी की जिम्मेदारी भी भरपूर तरीके से निभाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज उनकी एक प्रबल पहचान बन चुकी है और विरोधी टीमें उनके खिलाफ रणनीति तैयार करती नजर आती हैं। धोनी की जगह लेने की जिम्मेदारी, कार एक्सीडेंट और एक बार फिर टीम इंडिया में दमदार वापसी? आइए नजर डालते हैं टीम इंडिया के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के सफर पर।
Rishabh Pant ने ली धोनी की जगह
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारतीय टीम के साथ जब अपने करियर की शुरूआत की थी तो उनके ऊपर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी। उस समय टीम इंडिया के साथ धोनी विकेटकीपर के तौर पर जुड़े हुए थे और भारतीय टीम उनके रिटायरमेंट के बाद का विकल्प तलाश रही थी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया की हर कसौटी पर खरे उतरे और उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली। लेकिन इसके बाद शुरू हुआ क्रिकेट जीवन का असली परीक्षण।
शुरूआती दिनों में ही तुलना धोनी से की जाने लगी और गलती होने पर लोग उन्हें ट्रोल करने से भी नहीं चूकते थे। एक बार तो स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टंपिंग करने के चूक जाने पर पूरे स्टेडियम में धोनी धोनी नाम की गूंज उठ गई थी। एक युवा खिलाड़ी के लिए इस तरह की घटना तोड़ देने वाली साबित हो सकती है। लेकिन ऋषभ पंत ने गिरने की बजाए इसे अपनी ढाल बनाया और अपनी विकेटकीपिंग में सुधार करते हुए हर किसी को अपना फैन बना लिया। आज की तारीख में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा हैं और तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं।
Rishabh Pant बने सबसे सफल विकेकीपर बल्लेबाज
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी में अपने बेखौफ अंदाज के लिए जाने जाते हैं। गेंदबाज कोई भी हो किसी भी सरीखे का हो ऋषभ पंत का बल्लेबाजी करने का अपना अलग ही अंदाज है औऱ उनका यही अंदाज उन्हें बाकि बल्लेबाजों से जुदा करता है। टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं। उनके नाम इंग्लैंड में दो शतक हैं इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी में एक-एक शतक है।
गाबा में खेली गई 89 रनों की नाबाद पारी को तो कोई भी क्रिकेट प्रेमी नहीं भूल सकता है। साल 1988 के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं हारा था। लेकिन 32 साल के बाद टीम इंडिया ने वहां पर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी और ईारत की इस जीत के हीरो रहे थे ऋषभ पंत।
कार एक्सीडेंट के बाद Rishabh Pant की वापसी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का सफर अच्छा जा ही रहा था कि फिर 30 दिसंबर 2022 को उनका कार एक्सीडेंट हो गया। इस कार एक्सीडेंट में वो बुरी तरह से घायल हो गए। जब ये एक्सीडेंट हुआ था तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि पंत एक बार फिर से कभी क्रिकेट की पिच पर वापसी कर पाएंगे। लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत के बाद एक एक बार फिर से खेल के मैदान में वापसी की। वापसी के बाद सबसे पहले वो आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आए और दिल्ली कैपीटल्स की कप्तानी भी की। इस दौरान उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 13 पारियों में 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 446 रन ठोंक डाले।
अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर इसके बाद उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई और ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने शतक के साथ शानदार वापसी की है। एक्सीडेंट के बाद पहले ही मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोक कर हर किसी को बता दिया कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकि है।
आइए नजर जालते हैं ऋषभ पंत के कुछ रिकॉर्ड्स पर…
- एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 11 कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज है।
- ऋषभ पंत देश से बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
- विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर, 159* vs ऑस्ट्रेलिया।
- सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा 6 बार नर्वस नाइंटीज होने वाले भारतीय बल्लेबाज।
- विकेटकीपिंग करेत हुए टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा 6 कैच लेने के मामले में धोनी के साथ टॉप पर काबिज।
- टेस्ट में छक्के से खाता खोलने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर।
यह भी पढ़िए- पब्लिक डिमांड के आगे झुके रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप 2027 में करेंगे टीम इंडिया कप्तानी