एडिलेड टेस्ट में खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया टीम ने 10 विकेट से मैच पर कब्जा किया। इस बीच भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है। धाकड़ भारतीय गेंदबाज को IND vs AUS टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर कर दिया गया है। मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में टीम (Team India) को इस खिलाड़ी की कमी खल सकती है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुआ खूंखार गेंदबाज
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए टीम इंडिया (Team India) कड़ी मेहनत कर रही है। एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ी तीसरे टेस्ट के लिए जमकर अभ्यास करते दिखाई दिए। 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत जारी है। इस बीच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सेका हिस्सा बन पाना मुश्किल नजर आ रहा है। टीम में वापसी करने से पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।
Shami to play for Bengal in Vijay Hazare Trophy. Unlikely to travel to Australia for BGT.
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) December 12, 2024
इस वजह से नहीं होंगे टीम का हिस्सा
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था। वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल हो जाने के बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा और पिछले एक साल से वह टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। रिकवर होने के लिए उन्होंने लंबे समय तक रिहैबिलिटेशन में वक्त गुजारा है। हालांकि, अब वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भी खेलते नजर आए। लेकिन अब मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 खेलेंगे।
टीम इंडिया को खलेगी कमी!
गौरतलब है कि एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) का गेंदबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया था। ऑस्ट्रेलिया के विकेट झटकने के लिए भारतीय गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। IND vs AUS टेस्ट के 12 मैच खेलते हुए उनके हाथ 44 सफलताएं लगी। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.57 का रहा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में 8 टेस्ट मैच खेलते हुए वह 31 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर मोहम्मद शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का हिस्सा होते तो भारत का गेंदबाजी क्रम की ताकत कई गुना बढ़ जाती।
यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस की ये IPL 2025 बेंच प्लेइंग-11 है बेहद खतरनाक, मौका मिलने पर फ्रेंचाइजी को बना देगी चैंपियन