पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में हुई वापसी, तो एक साथ खा जाएंगे इन 5 ओपनर का करियर, सेलेक्टर्स भी मौका देने से खा रहे हैं खौफ
Published - 13 Dec 2024, 04:15 AM

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ फिलहाल लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं. इतना ही नहीं, अनुशासनहीनता के चलते उन्हें घरेलू टीम से भी बाहर कर दिया गया था. साथ ही, इस बार आईपीएल 2025 में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. यानी सीधे शब्दों में कहें तो उनके सितारे गर्दिश में हैं. लेकिन इस बल्लेबाज में जिस तरह की प्रतिभा है. वह किसी भी बल्लेबाज में जल्दी देखने को नहीं मिलती.
यही वजह है कि उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से की जाती है. ऐसे में साफ है कि शॉ के सितारे संकट में जरूर हैं. लेकिन वह वापसी करेंगे. यह बात 100 फीसदी सच है. अगर वह वापसी के बाद भारतीय टीम में आते हैं तो उनकी जगह पांच ओपनर को मौका मिलना मुश्किल हो जाएगा. अब आइए जानते हैं कौन हैं ये?
Prithvi Shaw की वापसी से इन 5 ओपनर के करियर पर लग सकता है ब्रेक
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास जरूर ले लिया है. लेकिन वनडे और टेस्ट में वो अब भी भारत की पसंद हैं. वो भारत के पसंदीदा ओपनर हैं. लेकिन पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) की वापसी के बाद उन्हें मौका मिलना मुश्किल है. क्योंकि बिना बल्ले के किसी खिलाड़ी का करियर अब लंबा नहीं रह गया है. ऐसे में टीम युवा खिलाड़ियों को ही आजमाएगी. अगर रोहित का करियर कुछ चलता है तो उन्होंने अब तक 65 टेस्ट, 265 वनडे और 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 4280, 10866 और 4231 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल
शुभमन गिल वनडे और टी20 में भारत के लिए ओपनिंग करते हैं और टेस्ट में तीसरे नंबर पर खेलते हैं. लेकिन अगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की वापसी होती है तो गिल की ओपनिंग पोजिशन खतरे में पड़ जाएगी. क्योंकि देखा गया है कि गिल वनडे को छोड़कर किसी भी फॉर्मेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में शॉ को इसका फायदा मिल सकता है.
क्योंकि वो हर फॉर्मेट में बेहतरीन हैं. अगर गिल के प्रदर्शन की बात करें तो शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 25 टेस्ट, 47 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 4398 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 22 अर्धशतक भी शामिल हैं.
यशस्वी जायसवाल
इस समय यशस्वी जायसवाल भारत के लिए काफी होनहार बल्लेबाज हैं. खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने जो खेल दिखाया है. उन्होंने सभी को प्रभावित किया है. लेकिन पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की वापसी के बाद उन पर भी खतरा मंडरा रहा है. अगर उनके इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 1568 रन बनाए हैं. उन्होंने 23 टी20 मैचों में कुल 723 रन बनाए हैं.
अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी काफी तूफानी है. उन्होंने अब तक टी20 में ही मैच खेले हैं. लेकिन अगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की टीम इंडिया में वापसी होती है तो अभिषेक का करियर भी खतरे में पड़ सकता है. क्योंकि अभिषेक ने अब तक कोई कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस नहीं दिखाई है. यानी वो रन जरूर बनाते हैं. लेकिन उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा नहीं रहा है. लेकिन अभिषेक के साथ यही समस्या नहीं है. उन्होंने अब तक 12 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 171 की स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं.
केएल राहुल
राहुल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है. यही वजह है कि अगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)टीम इंडिया में वापसी करते हैं, तो राहुल को बाहर किया जा सकता है. उन्होंने 50 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः टेस्ट में 2,863 रन, वनडे में 2,851 और टी20 में 2,265 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़िए: KKR की बेंच प्लेइंग-XI में 150 KMPH वाले 2 गेंदबाज, ये 11 खिलाड़ी अपने दम पर बना सकते हैं चैंपियन
Tagged:
yashasvi jaiswal shubman gill Prithvi Shaw Rohit Sharma