इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, भारत को मिला नया कप्तान, तो ईशान-पृथ्वी फिर नजरअंदाज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG (6)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। पहला वनडे अगले साल 6 फरवरी को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही IND vs ENG वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकता है। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिल सकती है?

IND vs ENG वनडे सीरीज में यह खिलाड़ी हो सकता है कप्तान

Team india odi

इंग्लैंड की टीम अगले महीने भारत दौरे पर आने वाली है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई इन सीरीज के लिए टीम (Team India) की घोषणा कभी भी कर सकता है। लेकिन इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता तीन अनुभवी खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से ड्रॉप कर सकते हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आराम देने के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। 

ये खिलाड़ी बनेगा उपकप्तान?

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की बागडोर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है। जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया था, जिसमें भारत के हाथों 4-1 से जीत लगी। इसके अलावा वह आईपीएल के मंच पर भी कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। लिहाजा, चयनकर्ता भारतीय धरती पर कप्तानी के लिए उन पर भरोसा कर सकते हैं। वहीं, बात की जाए उपकप्तान की तो इस पद के लिए ऋषभ पंत को नियुक्त किया जा सकता है। 

इस युवा खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री 

युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की IND vs ENG वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो सकती है। वह टीम में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं। उनका हलिया प्रदर्शन शानदार रहा है। दिलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी चयन हो सकता है। अगस्त 2024 के बाद से ही उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।  

वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम 

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4... न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे हैरी ब्रूक ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की पिटाई कर ठोक डाले 317 रन, चौके-छक्के की लगाई झड़ी

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,4,4... विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ का तूफान, इतनी गेंदों में खेली 220 रन की ऐतिहासिक पारी!

indian cricket team Prithvi Shaw ISHAN KISHAN Ind vs Eng