1 या 2 बार नहीं बल्कि 3 बार बेईमानी कर टीम इंडिया ने जीता मैच, कन्कशन सब्स्टीट्यूट का फायदा उठाकर क्रिकेट को किया शर्मिंदा

Published - 01 Feb 2025, 06:03 AM

IND vs ENG 4th

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20आई विवादों के घेरे में आ गया है। बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल हुए हर्षित राणा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया और डेब्यू मैच में 3 विकेट झटक कर भारत को 15 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। हर्षित को शिवम दुबे के कनकशन के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, जिसकी हर तरफ जमकर आलोचनाएं हो रही हैं। विदेशी दिग्गजों से लेकर भारतीय दिग्गज भी इस फैसले से असहमत दिखाई दे रहे हैं। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब भारत ने कनकशन सब्स्टीट्यूट का फायदा उठाकर क्रिकेट को शर्मिंदा किया है। बल्कि इससे पहले तीन बार भारत ऐसी हरकत कर चुका है।

राणा के डेब्यू में बढ़ा विवाद

31 जनवरी को खेले गए भारत और इंग्लैंड के मैच में बड़ा बवाल देखने को मिला। हर्षित राणा का कनकशन सब्स्टीट्यूट वाला मुद्दा जमकर उछल रहा है। दरअसल, चौथे मैच के दौरान एक गेंद शिवम दुबे के हेलमेट पर जाकर लगी थी, इसके बाद कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया था। इस फैसले की आलोचना इस कारण हो रही है क्योंकि जहां हर्षित एक मुख्य तेज गेंदबाज हैं तो वहीं बतौर शिवम दुबे बल्लेबाजी ऑलराउंडर खेलते हैं। यही से सारा विवाद खड़ा हुआ था। हालांकि, भारत ने यह मुकाबला 15 रन से अपने नाम कर लिया।

साहा के स्थान पर पंत की एंट्री

टीम इंडिया (Team India) ने पहली बार कनकशन सब्स्टीट्यूट का उपयोग 22 नवंबर 2019 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान किया था। यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच भी था, जिसे पिंक बॉल से खेला गया था।

क्या हुआ था?

इस मैच के पहले दिन (22 नवंबर), भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को बल्लेबाजी के दौरान सिर पर हल्की चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने तब खेलना जारी रखा। हालांकि, जब वे कीपिंग के लिए मैदान पर उतरे, तो मेडिकल टीम ने उनकी हालत का आकलन किया और पाया कि उनकी कनकशन की स्थिति बिगड़ सकती है। इसी कारण बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें मैच से हटाने का फैसला किया।

कौन आया कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में?

ऋद्धिमान साहा की जगह विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया। यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार था जब किसी खिलाड़ी को कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान पर उतारा गया था।

मैच का परिणाम

यह टेस्ट मैच भारत ने एक पारी और 46 रन से जीत लिया था। इस ऐतिहासिक मैच में इशांत शर्मा ने 9 विकेट लिए थे, और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

चहल ने ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त

टीम इंडिया (Team India) के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन टी20आई मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतारा गया था। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा के सिर पर एक गेंद जाकर लगी थी, जिसके बाद युजवेंद्र चहल को उनके कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इस मैच में पहले जडेजा ने नाबाद 44 रन की बेमिसाल पारी खेली थी, जिसके दम पर भारत ने 161 रन बनाए थे। 162 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों ने 150 पर रोक दिया था।

पंत बाहर, केएल इन

इससे पहले साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी के समय एक गेंद ऋषभ पंत के सिर पर जाकर लगी थी, इसके बाद वह फील्डिंग के समय विकेटकीपिंग करने मैदान पर नहीं आ सके थे। फिर इसके बाद केएल राहुल को उनके स्थान पर कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया और यहां से केएल ने विकेट के पीछे मोर्चा संभाला। बता दें कि इस मैच में पंत ने 33 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने दो चौके और एक सिक्स लगाया था।

ये भी पढ़ें- 'बेईमानी से जीता भारत...', इंग्लैंड को मिली हार के बाद जोस बटलर का प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूटा गुस्सा, फैसले को बताया घटिया

ये भी पढ़ें- DC vs KHT Dream11 Prediction: लिटन दास या मेहदी हसन मिराज: Dream11 में कौन करेगा कमाल..?

Tagged:

team india IND vs ENG 2025 bcci Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.