/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/01/Rshx3NTm4slbkksD2Em7.png)
Jos Buttler: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20आई मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला गया। इस मैच को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 15 रन से जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा भी घटा, जिसकी हर तरफ जमकर आलोचना हो रही है। विदेशी मीडिया से लेकर भारतीय दिग्गज भी टीम इंडिया के एक फैसले की जमकर आलोचना करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। इंग्लैंड की हार के बाद इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का गुस्सा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर फूटा।
बेईमानी से जीता भारत!
पुणे में खेले गए मैच में भले ही टीम इंडिया को जीत मिली हो, लेकिन उनकी इस जीत पर दिग्गजों ने कई बड़े सवाल उठाए हैं। दरअसल, भारत जब बल्लेबाजी कर रहा था, तब 19वें ओवर की पांचवीं गेंद सीधा शिवम दुबे के हेलमेट पर जा टकराई थी। लेकिन वह अंतिम गेंद तक मैदान पर बने रहे थे। इसके बाद वह मैदान से बाहर गए और टीम इंडिया ने शिवम के कनकशन सब्सीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को चुना था। जबकि कनकशन सब्सीट्यूट के नियम के तहत यह सही नहीं था क्योंकि हर्षित राणा एक मुख्य तेज गेंदबाज हैं जबकि शिवम दुबे एक ऑलराउंडर हैं। यही कारण है कि भारत के इस फैसले की जमकर आलोचना की जा रही है।
बटलर का फूटा गुस्सा
इंग्लैंड के कप्तान ने मैच खत्म होने के बाद कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान पर आए हर्षित राणा को लेकर कहा कि,
"या तो शिवम दुबे को अपनी गेंदबाजी स्पीड में 25 मील प्रति घंटा बढ़ानी होगी या फिर हर्षित राणा को अपनी बल्लेबाजी में बहुत सुधार करना होगा, तभी दोनों लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। हम इस फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं थे, लेकिन यह खेल का हिस्सा है और मैं अब भी सोचता हूं कि हम यह मैच आसानी से जीत सकते थे, लेकिन हम भारत के इस फैसले से पूरी तरह से असहमत हैं।"
जोस बटलर (Jos Buttler) ने आगे कहा कि, "हम जरूर यह बात मैच रेफरी (जवागल श्रीनाथ) से पूछेंगे कि किस आधार पर उन्होंने यह फैसला लिया ताकि इसको लेकर हमारे मन में उठ रहे सवालों का जवाब हमें मिल सके। इसको लेकर हमसे किसी भी तरह की कोई सलाह नहीं ली गई थी पर जब मैं बल्लेबाजी करने पहुंचा तब मुझे आश्चर्य हुआ कि हर्षित किसके स्थान पर फील्डिंग कर रहे हैं, तब मुझे पता चला की वह कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए हैं, जिससे मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं था।"
बटलर ने भले ही सीधे तौर पर भारत की इस जीत को बेईमानी का शब्द नहीं दिया। लेकिन उनके इस बयान से एक बात स्पष्ट हो गई कि भारत ने जीत के लिए गलत फैसले का सहारा लिया। जिससे इंग्लिश कप्तान ना खुश थे और ना ही उन्हें इसके बारे में जानकारी थी।
हर्षित ने किया टी20 डेब्यू
खास बात यह है कि कनकशन के तौर पर मैदान पर उतरे हर्षित राणा का यह डेब्यू मैच था और उन्होंने अपनी धार-धार गेंदबाजी से मैच का पासा ही पलट कर रख दिया था। हर्षित ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। हर्षित की शानदार गेंदबाजी के कारण ही भारत पुणे में खेले गए मैच को 15 रन से जीतने में कामयाब हो सका। अगर वह नहीं होते तो इंग्लैंड यकीनन इस मुकाबले को जोस बटलर की कप्तानी (Jos Buttler) वाली टीम आसानी से जीत लेता।
मैच की बात करें तो इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई और इस तरह भारत ने यह मैच 15 रन से जीत लिया और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी बना ली है। इस मैच में शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
ये भी पढ़ें- "वो दोनों नहीं होते तो...", सूर्यकुमार यादव ने हर्षित राणा नहीं, बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को दिया सीरीज जीत का श्रेय
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: गौतम गंभीर की इस चाल ने जीत में बदली हारी बाजी, चौथे टी20 में 15 रनों से जीता भारत, सीरीज पर भी कब्जा