भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 अभियान की अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को न्यूजीलैंड के हाथों अपने पहले मुकाबले में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा, जिसके वजह से उसके सेमीफाइनल में जाने के समीकरण बदल गए हैं। भारत के नॉकआउट राउंड में जगह बनाने की संभावाएं काफी कम हो गई है। तो आइए जानते हैं कि सेमीफाइनल का टिकट पाने के लिए टीम इंडिया को क्या करना होगा?
Team India के सेमीफाइनल में जाने के बिगड़े समीकरण
शुक्रवार को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मुकाबला खेला। कीवी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन हरमनप्रीत कौर को धूल चटाई। बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते भारत को 58 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान को मात देकर धमाकेदार वापसी की।
लेकिन IND vs NZ मैच में मिली हार की वजह से उसके सेमीफाइनल में जाने की संभवनाओं को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, IND vs PAK मैच जीतने के बावजूद टीम अपना नेट रन रेट नहीं सुधार सकी। इस समय भारत आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अंक तालिका के ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर काबिज है।
न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार
भारत के खाते में दो अंक के साथ -1.217 नेट रन रेट दर्ज हैं। जबकि उससे उपर पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूद है, जिसने श्रीलंका को 31 रन से रौंदकर शानदार नेट रन रेट हासिल किया। वहीं, पहले स्थान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का कब्जा है। उसने नाम 2.900 NRR दर्ज हैं। दूसरे पायदान पर 1.908 के स्ट्राइक रेट से ऑस्ट्रेलिया टीम काबिज है। हालांकि, कंगारू और कीवी टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना अधिक है।
पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त
लेकिन अगर टीम इंडिया को नॉकआउट दौर में जगह बनानी है तो उसे अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, ताकि उसका नेट रन रेट बेहतर हो जाएगी। बता दें कि टीम इंडिया को अपने अगले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का सामना करना है। यदि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इनमें से एक भी मैच हार जाती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। मालूम हो कि ग्रुप ए और बी की शीर्ष-2 टीमें ही सेमीफाइनल मैच खेलेंगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं बिकेगा ये टैलेंटेड खिलाड़ी, ना चाहते हुए भी लेगा अब संन्यास। Sanjay Manjrekar ने खड़ा किया नया विवाद, इस भारतीय खिलाड़ी को पहचानने से किया सरेआम इनकार