11 करोड़ ऐंठने वाले वाले इस गेंदबाज को इस साल  IPL 2025 ऑक्शन में नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी, इस वजह से नहीं लेगी कोई फ्रेंचाइडी

IPL 2025 : दिसंबर में आईपीएल 2025 (IPL 2025 )का मेगा ऑक्शन होने वाला है। दिसम्बर में होने वाले मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होने वाली है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Alzari Joseph ,  IPL 2025 , RCB

IPL 2025 : दिसंबर में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होने वाला है। दिसम्बर में होने वाले मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होने वाली है। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होने वाले हैं, जिन्हें इस सीजन कोई खरीददार नहीं मिलने वाला है। ऐसा ही एक खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में देखने को मिलेगा, जिसे पिछले सीजन यानी 2024 के मिनी ऑक्शन में 11 करोड़ की बड़ी कीमत मिली थी।  लेकिन इस सीजन में मेगा ऑक्शन में उसे शायद ही कोई खरीदने वाला हो। इसकी वजह उसका खराब प्रदर्शन है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

इस खिलाड़ी को IPL 2025 में नहीं मिलेगा कोई खरीददार?

आपको बता दें कि पिछले सीजन में आरसीबी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को मिनी ऑक्शन में 11.50 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में उन्हें इतनी बड़ी रकम मिलना मुश्किल होगा।  इसकी वजह खिलाड़ी का प्रदर्शन था।  

आरसीबी ने अल्जारी को बेस प्राइस से 10 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा था।  लेकिन इस खिलाड़ी का प्रदर्शन 11.50 की कीमत के आसपास भी नहीं रहा। वह इस कीमत के साथ अपने प्रदर्शन को सही साबित नहीं कर पाए। उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा कि आरसीबी ने उन्हें सिर्फ 3 मैच ही दिए। तीन मैचों के बाद टीम ने उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया। 

अल्जारी जोसेफ का प्रदर्शन खराब रहा

अल्जारी जोसेफ ने आरसीबी के लिए 3 मैच खेले और सिर्फ 1 विकेट लिया।  साथ ही उन्होंने 11 की इकॉनमी से 115 रन दिए। आंकड़ों से समझा जा सकता है कि अल्जारी जोसेफ का प्रदर्शन कितना खराब रहा है।  

यही वजह है कि आरसीबी उन्हें रिलीज कर देगी।  साथ ही इस बात की पूरी संभावना है कि टीम से रिलीज होने के बाद मेगा ऑक्शन (IPL 2025) में उन्हें कोई खरीदार मिलना मुश्किल हो जाएगा।  अगर उन्हें कोई खरीददार मिल भी जाता है तो यह तय है कि उनकी कीमत आईपीएल 2024 जितनी नहीं होने वाली है।

पूरे आईपीएल करियर में खराब प्रदर्शन


अगर अल्जारी जोसेफ के ओवरऑल आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 22 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 21 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने 32 की औसत और 9 की इकॉनमी से विकेट लिए हैं।

उन्होंने 22 मैचों में 691 रन दिए हैं। आंकड़ों से समझा जा सकता है कि उनका प्रदर्शन कितना खराब रहा है। यही वजह है कि कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें :'मुझे यकीन नहीं है कि...' पांड्या के ODI मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करने को लेकर Sanjay Manjrekar ने दिया बयान

RCB Alzarri Joseph IPL 2025