ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए भिड़ेगी टीम इंडिया, ये 16 खिलाड़ी होंगे शामिल

टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसके चलते उसके हाथों से 3-1 से सीरीज निकल गई।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS

टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसके चलते उसके हाथों से 3-1 से सीरीज निकल गई। वहीं, अब एक बार फिर दोनों टीमें टेस्ट सीरीज के लिए आमने-सामने आने वाली है। इस दौरान भारत की टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम (Team India)  कैसी हो सकती है?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत खेलेगा टेस्ट सीरीज 

team india test 1

ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हार झेलने के बाद भारतीय टीम (Team India) को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों ही विभागों में टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलिया लगभग 10 साल के बाद भारत को टेस्ट सीरीज में रौंदने में कामयाब हुई। हालांकि, इसके बाद अब टीम इंडिया दो साल बाद खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतकर कंगारू टीम को मुंह तोड़ जवाब देना चाहेगी। जनवरी-फरवरी 2027 में दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। 

टीम इंडिया में होगा बदलाव 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2027 में टीम इंडिया (Team India) एक नए रंग में नजर आ सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके आयोजन से पहले कई धाकड़ खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, जिसकी वजह से टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज नामुमकिन लग रहा है। टेस्ट में उनके लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा है कि वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। उनके पास आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव है। 

इस खिलाड़ी के हाथों में होगी कमान  

रोहित शर्मा के अलावा भारतीय दिग्गज स्पिनर रवींद्र जडेजा का भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2027 में खेल पाना मुश्किल लग रहा है। बढ़ती उम्र की वजह से 36 वर्षीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। बता दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने सन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद से ही रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई। वहीं, अब उनका टेस्ट करियर भी ज्यादा लंबा नजर नहीं आ रहा है। 

भारत की संभावित टीम: ऋषभ पंत (डब्ल्यूके/कप्तान), जसप्रीत बुमराह (वीसी), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 3 वनडे मैच खेलने को तैयार टीम इंडिया, ऋषभ या शुभमन नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बना कप्तान

यह भी पढ़ें: फरवरी में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया फिक्स, भारत को मिले 2 नए ओपनर, बदल गया उपकप्तान

team india Rohit Sharma rishabh pant border gavaskar trohpy