आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। अगले महीने से पाकिस्तान और दुबई में इसके मुकाबले खेले जाएंगे। लगभग आठ सालों के बाद आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय फैंस को टीम इंडिया से काफी सारी उम्मीदें है। लेकिन इससे पहले कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में एक दिग्गज खिलाड़ी की लगातार अनदेखी कर सकते हैं, जिसके चलते वह उसे सिर्फ पानी पिलाते नजर आएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में पानी पिलाता नजर आएगा ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/13/ECmDj0Wv81g4SBsyJhIg.jpg)
भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, जिसमें 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। लेकिन इसमें एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी को शामिल कर लिया है, जो पूरे टूर्नामेंट पानी पिलाता हुआ नजर आ सकता है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह केएल राहुल हैं। 32 वर्षीय बल्लेबाजी की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन रही है, जिसकी वजह से उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
यह खिलाड़ी होगा पहली पसंद
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की घोषणा से पहले भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा था कि ऋषभ पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए टीम की पहली पसंद होंगे। अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। भारतीय टीम के पास मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल जैसे दमदार बल्लेबाजों का विकल्प मौजूद है। इन खिलाड़ियों की उपस्थिति की वजह से केएल राहुल को पानी पिलाना पड़ सकता है।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आएंगे। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर, पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या का आना लगभग तय है। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम के फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह टीम के गेंदबाज होंगे। अगर भारत ऐसी अंतिम एकादश के साथ टूर्नामेंट में उतरता यही तो केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों का टीम इंडिया में वापसी का नहीं कोई चांस, फिर भी घरेलू क्रिकेट में रगड़ रहे हैं एड़ियां, एक तो 37 की उम्र में नहीं ले रहा रुकने का नाम
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स, शार्दुल समेत इस खिलाड़ी की 8 साल बाद वापसी