5 नहीं, बल्कि इतने दिन चलने वाला है WTC फाइनल, ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका को लगने वाला है तगड़ा झटका

Published - 29 Jan 2025, 06:28 AM | Updated - 29 Jan 2025, 10:45 AM

WTC Final

क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2025 काफी रोमांचक होने वाला है। फरवरी-मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जून में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) खेला जाएगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिसके लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है। लेकिन इससे पहले कहा जा रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला तीन 5 दिन का नहीं होगा। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला….

5 दिन का नहीं होगा WTC Final!

wtc final trophy

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब भारत फाइनल नहीं खेलेगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में करारी शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया को फाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका 11 जून से लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल में भिड़ेंगे। खिताब अपने नाम करने के लिए दोनों टीमें जद्दोजहद करते हूर नजर आने वाली है। हालांकि, इस बीच कहा जा रहा है कि WTC Final मैच पांच दिन का नहीं होगा।

इतने दिन के लिए हो सकती है टीमें आमने-सामने

आईसीसी ने WTC Final के लिए रिजर्व डे रखा है। अगर बारिश मैच में रुकावट डालती है यह भिड़ंत 16 जून को रिजर्व डे पर चली जाएगी, जिसकी वजह से छठे दिन मुकाबले का नतीजा आएगा। इसके अलावा संभवाना है कि दोनों टीमें तीन दिन में ही इस मैच को खत्म करने की कोशिश करे। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में अपनी धमाकेदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। फाइनल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होता है कि तीसरे चक्र का खिताब किस खिलाड़ी के नाम रहता है।

ऑस्ट्रेलिया है डिफेंडिंग चैंपियन

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में WTC Final में भारत को रौंदकर दूसरे चक्र का खिताब अपने नाम किया था। द ओवल में हुई भिड़ंत में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में धमाल मचाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसलिए अब कंगारू टीम का मकसद दक्षिण अफ्रीका को मात देकर टाइटल बचाने का होगा। हालांकि, उन्हें चुनौती देना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं हों वाला है। टेम्बा बावुमा की अगुवाई में प्रोटियाज़ टीम कमाल की नजर आई है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स, शार्दुल समेत इस खिलाड़ी की 8 साल बाद वापसी

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट खेलने के लिए फिक्स हुई टीम इंडिया, भारत को मिले नए कप्तान और उपकप्तान, रणजी के 3 सितारों का डेब्यू

Tagged:

team india south africa cricket team WTC Final
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.