WTC 2025 से बाहर हुई टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ भी कटाएगी नाक, इन 3 कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार तय
Published - 11 Jan 2025, 05:27 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) को कुछ दिन पहले तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फेवरेट माना जा रहा था. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों की पोल खुल गई है. विराट कोहली से लेकर कप्तान रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे हैं. वहीं 23 जनवरी को भारत का सामना अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना है. उससे पहले टीम इंडिया काफी कमजोर नजर आ रही है. चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब की छोड़ ही दीजिए पाकिस्तान से भी जीतने के लाले पड़ सकते हैं. जान लीजिए ये 3 बड़े कारण
Team India की हार के ये रहे 3 बड़े कारण
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/10/2yhlNwhl96uk9bbOEzS8.png)
1. विराट कोहली और रोहित शर्मा का फॉर्म में ना होना
टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. जिसमें टॉप पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम ट्रॉप पर है. पिछले कुछ महीनों में देखने को मिला है कि दोनों खिलाड़ियो के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने में रोहित शर्मा ने 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए तो विराट कोहली 100 का आंकड़ा पार नहीं कर सके. भारत की जीत इन दोनों खिलाड़ी के इर्द-गिर्द ही घूमती है. कई बार देखा गया है कि जब ये दोनों सीनियर खिलाड़ी रन नहीं बनाते हैं तो भारत की हार कन्फर्म हो जाती है. ऐसे में भारतीय फैंस इन दोनों खिलाड़ियो के बल्ले से बड़ी बड़ी पारिया देखना चाहेंगे.
2. चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. दुनिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो चुके हैं. उन्हें सिडनी टेस्ट के दौरान बैक स्पेज्म है. जिसके बाद वह दूसरी पारी में बॉलिंग करने नहीं उतरे, बता दें कि इससे पहले बुमराह को पीठ में दिक्कत हुई थी. जिसकी वजह से वह एक साल तक टीम का हिस्सा नहीं बने थे. वहीं अब उनकी इस चोट ने टीम इंडिया (Team India) की टेंशन बढ़ा दी है. अगर, वह फिट नहीं होते तो भारत की बॉलिंग यूनिट काफी कमजोर हो जाएगी और ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकना चूर हो सकता है. क्योंकि, बुमराह का टीम में होना ही विपक्षी टीम की हार के समान है.,
3. इंजरी से सीधा वापसी कर रहे हैं कई खिलाड़ी
भारत के कई खिलाड़ी लंबे समय से इंजकी की चपेट में थे. इस लिस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है जिन्होंने पिछले साल पैर की सर्जरी कराई थी. जिसके बाद से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं है. लेकिन, खबरे हैं कि शमी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं. मगर. यह कहना काफी मुश्किल होगा कि वह पुरानी लय में नजर आएंगे या नहीं. वहीं रियान पराग, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर की इंजरी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी हो सकती है.ऐसे में एक दम रिदम में आना इन खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से KL Rahul हुए बाहर! इस वजह से सेलेक्टर्स 15 सदस्यीय दल में शामिल करने को नहीं हैं राजी
Tagged:
IND vs PAK Champions trophy 2025 Rohit Shamra Virat Kohli