रोहित-राहुल, रोहित-धवन या राहुल-धवन, भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में कौन है बेस्ट ओपनिंग जोड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की T20I सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के शुरु होने से पहले सभी के जहन में सवाल था कि भारत की तरफ से ओपनिंग जोड़ी कौन सी होगी? लेकिन कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। इसके बाद से चारों तरफ शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी की मांग हो रही है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि भारत के लिए कौन सी सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी कौन सी है।

रोहित, धवन, केएल के व्यक्तिगत आंकड़ें

T20I

भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा वक्त में तीन सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं और तीनों ही खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके आंकड़ें ये कहते हैं कि उन्हें पारी खोलने का मौका मिलना चाहिए, लेकिन ओपन तो सिर्फ दो ही खिलाड़ी सकते हैं। तो आइए आपको तीनों बल्लेबाजों के दो साल तक के T20I आंकड़े दिखाते हैं:-

केएल राहुल : 18 मैच, 17 इनिंग्स, 44.2 औसत, 139.58 स्ट्राइक रेट, 663 रन, 7 अर्धशतक

रोहित शर्मा : 14 मैच, 14 इनिंग्स 34 औसत, 144.93 स्ट्राइक रेट, 442 रन,  5 अर्धशतक

शिखर धवन : 14 मैच, 13 इनिंग्स, 27.62 औसत, 120.88 स्ट्राइक रेट, 359 रन, 2 अर्धशतक

शिखर धवन-रोहित शर्मा की बेस्ट है ओपनिंग जोड़ी

शिखर धवन, रोहित शर्मा और केएल राहुल ये तीनों ही ओपनरों ने ओपनिंग करते हुए भारत को कई बड़ी शुरुआत दी है। लेकिन यदि आप तीनों जोड़ियों के आंकड़ों पर गौर करें, तो आप देख सकते हैं कि 2013 से लेकर अब तक शिखर धवन-रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा मैचों में ओपनिंग की है और इन दोनों के बीच तालमेल काफी अच्छा है। हालांकि रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच के आंकड़े तो शानदार हैं, लेकिन दोनों ने 11 ही मैचों में साथ ओपनिंग की है।

रोहित शर्मा - शिखर धवन : 52 मैच, 33.52 औसत, 1743 रन, 160 सर्वश्रेष्ठ

केएल राहुल - रोहित शर्मा : 11 मैच, 50.73 औसत, 558 रन, 165 सर्वश्रेष्ठ

शिखर धवन - केएल राहुल : 7 मैच, 43.71 औसत, 306 रन, 97 सर्वश्रेष्ठ

केएल राहुल और रोहित करेंगे पारी का आगाज

T20I

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली T20I सीरीज के पांच मुकाबलों के लिए कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि ओपनिंग के लिए उनकी पहली पसंद रोहित शर्मा और केएल राहुल होंगे। यदि उन दोनों में से कोई अनुपलब्ध होता है और किसी को आराम दिया जाता है, तो शिखर धवन को मौका मिलेगा। बता दें, दोनों टीमों के बीच 12 मार्च 7 बजे से सीरीज की शुरुआत होगी।

शिखर धवन रोहित शर्मा टीम इंडिया केएल राहुल भारत बनाम इंग्लैंड