भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाना है। इस दौरे के लिए Team India का ऐलान पहले ही हो चुका है और अब इस बात का आधिकारिक ऐलान हो चुका है कि राहुल द्रविड़ टीम के साथ बतौर मुख्य कोच श्रीलंका दौरे पर जाएंगे। साथ ही दो बड़े नामों का ऐलान सपोर्ट स्टाफ के लिए हुआ है। द्रविड़ के साथ श्रीलंका दौरे पर टी दिलीप और पारस म्हाम्ब्रे उनके सहयोगी होंगे। दिलीप एनसीए का हिस्सा हैं तो वहीं पारस इंडिया ए के मुख्य कोच हैं।
श्रीलंका के लिए सपोर्ट स्टाफ
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को 13 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर जाना है। इसके लिए मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ साथ जाएंगे। इस दौरे पर टीम दिलीप और पारस म्हाम्ब्रे उनके सहयोगी होंगे। दिलीप फील्डिंग कोच होंगे तो म्हाम्ब्रे के पास बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी होगी।
द्रविड़ और म्हाम्ब्रे दोनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी साथ हैं और भारत की जूनियर क्रिकेट टीमों के काफी समय से जुड़े हुए हैं. टी दिलीप हैदराबाद टीम के फील्डिंग कोच थे और पहले इंडिया ए के साथ रहे हैं।
फिटनेस टेस्ट में मिली छूट
Team India के खिलाड़ियों को किसी भी दौरे पर रवाना होने से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ता है। जिसमें यो-यो टेस्ट व दो किलोमीटर की दौड़ शामिल है। लेकिन श्रीलंका दौरे के लिए खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट में छूट दी जा रही है।
क्रिकबज़ के अनुसार, कोरोना महामारी के चलते यो-यो टेस्ट और दो किलोमीटर की दौड़ के फिटनेस बेंचमार्क में छूट दी गई है। वरना टीम का ऐलान किए जाने से पहले चयन समिति खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट कराने पर जोर देती। इसका मतलब है कि वरुण चक्रवर्ती श्रीलंका दौरे पर खेल सकते हैं। वे इससे पहले भी दो बार टीम इंडिया में चुने गए थे लेकिन दोनों बार खराब फिटनेस के चलते खेल नहीं पाए थे।
मुंबई में 14 दिन क्वारेंटीन होगी Team India
कोरोना वायरस के बीच सभी किसी भी देश के दौरे के लिए रवाना होने से पहले Team India व सपोर्ट स्टाफ को क्वारेंटीन होना होगा। इसलिए अब श्रीलंका दौरे पर रवाना होने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी 14 दिन के क्वारेंटीन से गुजरना होगा। टीम मुंबई में 14 जून से 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहेगी। इसके बाद श्रीलंका पहुंचने के बाद वहां भी टीम को नियमानुसार 3 दिन के सख्त क्वारेंटीन से गुजरना होगा। बता दें, दौरे की शुरुआत 13 जुलाई से होगी और 3-3 मैचों की वनडे, फिर टी20 सीरीज खेली जाएगी।