रोहित-गंभीर ने किया टीम इंडिया का बेड़ा गर्क, नौ सालों में पहली बार भारत हुआ इस सूची से बाहर

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का समापन भारतीय टीम (Team India) के सिडनी टेस्ट में छह विकेट से हारने के साथ हुआ। यह मुकाबला अपने नाम कर कंगारू टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। रोहित शर्मा और गौतम....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India (15)

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का समापन भारतीय टीम (Team India) के सिडनी टेस्ट में छह विकेट से हारने के साथ हुआ। यह मुकाबला अपने नाम कर कंगारू टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारत को दूसरी बार टेस्ट में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है। इस शिकस्त से टीम इंडिया (Team India) को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। नौ साल बाद पहली बार भारत को विशेष सूची में जगह नहीं मिल पाई है। आइए जानते हैं कि क्या है ये माजरा….

रोहित-गंभीर ने किया टीम इंडिया का बेड़ा गर्क

gautam gambhir (12)

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की जोड़ी अब तक टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व करने में असफल रही है। पिछले साल न्यूजीलैंड के साथ खेली गई तीन मैच की टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उसके हाथ 1-3 से शिकस्त लगी। लगभग दस सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट सीरीज अपने नाम दर्ज की है। वहीं, अब भारतीय टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, सिडनी टेस्ट गंवा देने के बाद भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। 

9 सालों बाद पहली बार हुआ यह कारनामा 

लंबे समय से आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दबदबा कायम करने वाली टीम इंडिया (Team India) की रेटिंग घट गई है। उसके खाते में 109 अंक हो गए हैं, जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका ने उसे पछाड़कर दूसरे पायदान पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम टॉप-2 से बाहर हो गई। साल 2016 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब वो शीर्ष-2 में जगह नहीं बना पाई। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने अपना रेटिंग सुधार लिया है। 112 अंक के साथ वो दूसरे नंबर की मालकिन है। 

नंबर-1 पर है ऑस्ट्रेलिया का दबदबा 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम की नंबर-1 पर बादशाहत कायम है। 126 रेटिंग अंक के साथ उसका पहले स्थान पर कब्जा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीतने के बाद कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। 11 जून से लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। डब्ल्यूटीसी के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत फाइनल मुकाबला नहीं खेलेगा। 

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के साथ ही बर्बाद हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी टेस्ट जर्सी में नहीं आएंगे नजर

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही रोहित शर्मा की कप्तानी से हुई छुट्टी, बुमराह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली परमानेंट टेस्ट कैप्टेंसी!

indian cricket team ind vs aus Gautam Gambhir Rohit Sharma