हार्दिक पंड्या के साथ फिर गौतम गंभीर ने किया भेदभाव, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑल राउंडर पर गिरी गाज

गौतम गंभीर के मुख्य कोच का कार्यभार संभालते ही भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ भेदभाव होना शुरू हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही इस खिलाड़ी पर गाज गिर चुकी है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारत के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ भेदभाव होना शुरू हो गया है। कप्तानी के अहम दावेदार माने जा रहे हार्दिक के ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही गाज गिरी है। भारतीय टीम के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को एक समय भारत का अगला कप्तान माना जा रहा था।

उनकी कप्तानी में भारत ने कई अहम मुकाबले खेले थे, लेकिन गंभीर के मुख्य कोच बनते ही इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मिली सबसे बड़ी जिम्मेदारी से हाथ धोना के साथ-साथ कप्तानी की रेस भी वह लगभग बाहर हो चुके हैं। गंभीर के कार्यकाल में हार्दिक का कप्तान बनाना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

पाकिस्तान करेगा मेजबानीTeam India in odi match

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी हैं। भारत-पाकिस्तान समेत 8 टीमें इस चमचाती ट्रॉफी के लिए भिड़ती दिखाई देंगी, लेकिन भारत को छोड़ सभी टीमें अपने सारे मुकाबले पाकिस्तान के बाहर दुबई में खेलेगा। सुरक्षा कारणों के चलते भारत ने पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट को खेलने से इंकार कर दिया था।

लंबे समय तक चले इस विवाद बाद पाकिस्तान आखिर में हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी। पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट कर रहा है। इससे पहले उन्होंने 1996 में खेले गए विश्व कप में भारत, श्रीलंका के साथ मिलकर इस मेगा टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी की थी, इसके बाद से उसे किसी भी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने का मौका नहीं मिला।

हार्दिक पंड्या से छीनी बड़ी जिम्मेदारी

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वनडे वर्ल्ड कप 2023 और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के उपकप्तान नियुक्त किए गए थे। लेकिन गौतम गंभीर के आने के बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपकप्तान हार्दिक पंड्या से छिन शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह को सौंप सकते हैं।

दरअसल, हार्दिक (Hardik Pandya) भारत के लिए सिर्फ टी20आई और वनडे मुकाबले खेलते हैं और वह अधिकांश मौकों पर चोटिल रहते हैं। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर का मानना है कि उपकप्तान ऐसे खिलाड़ी को बनाना जाए जो सारे मुकाबले खेले और फिट रहे। पंड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस के कारण उनसे टीम की उपकप्तानी छिन सकती हैं।

कौन होगा कप्तान?

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले वह भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2022 और 2024 में भारत की कप्तानी संभाल चुके हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया था, तो टी20आई वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब जीता था।

अब एक बार फिर मेगा इवेंट में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। रोहित की नजर इस इवेंट को जीतकर अपनी कप्तानी में एक और खिताब जोड़ने पर होगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में करेगी।

ये भी पढ़ें- हो गया फैसला, तो इस दिन संन्यास लेने वाले हैं रोहित-विराट, एक साथ खेलेंगे विदाई मैच

ये भी पढ़ें- भारत में बैठा रह गया स्कॉट बोलैंड की टक्कर का गेंदबाज, गौतम गंभीर देते मौका तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगा देता आग

ICC Champions Trophy 2025 Gauram Gambhir hardik pandya