ICC Test Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्पन्न हुई पांच मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। पर्थ टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया को हार का ही स्वाद चखना पड़ा, जिसके चलते सीरीज उसके हाथों से 1-3 से फिसल गई। इस हार का खामियाजा भारत को ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भुगतना पड़ा है। लंबे समय तक पहले पायदान पर राज करने वाली इस टीम की अब बादशाहत खत्म हो गई है। तो चलिए नजर डालते हैं नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) पर….
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में खत्म हुई भारत की बादशाहत
बीते कुछ समय में भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। न्यूजीलैंड के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज जीतने में असफल रहा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीन मुकाबले गंवा देने के बाद टीम इंडिया की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हालत काफी खराब हो गई है। 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाने वाली इस टीम की रेटिंग 109 हो गई है, जिसके बाद उसको नई टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में तीसरे नंबर पर खिसकना पड़ा है।
🚨 MASSIVE CHANGE IN ICC TEST TEAM RANKINGS 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 6, 2025
- Team India slips at No.3.
- South Africa Moves to No.2.
- India now has 109 points.
- Australia at No.1 & 126 Points. pic.twitter.com/h12yZxxiXu
पहले पायदान पर मौजूद है ये टीम
बात की जाए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) की नंबर-1 टीम की तो यह ताज ऑस्ट्रेलिया की सिर पर सजा हुआ है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 जीतने के बाद से ही कंगारू टीम का इस पायदान पर कब्जा है। उसके खाते में 126 रेटिंग दर्ज हैं। पाकिस्तान को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम दूसरे नंबर पर चली गई है। 112 की रेटिंग के साथ प्रोटियाज़ टीम ने भारतीय टीम को पछाड़ दिया है। बता दें कि साल 2016 के बाद पहली बार भारत टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर गया है।
WTC Final के लिए इन दोनों टीमों ने क्वालीफाई
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में ऐसा पहली बार होने वाला है जब भारतीय टीम फाइनल नहीं खेलेगी। 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताब मुकाबला खेला जाएगा। जबकि डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 और 2023 में भारत ने शिरकत की थी। इस दौरान उसका न्यूजीलैंड और कंगारू टीम से सामना हुआ था और दोनों बार ही उसके हाथों निराशा लगी थी। वहीं, अब पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को मात देकर टाइल डिफ़ेंड करने का होगा।