टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है। लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ये ही बल्लेबाज अपनी फ्रेंचाइजी को जीत दिलाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे। टेस्ट में हार के लिए भारत की तरफ से प्रमुख कारण बने 3 खिलाड़ी अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी टीमों को जीत दिलाने के लिए हर कोशिश करते हुए नजर आने वाले हैं। आईपीएल में इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहता है। आइए आपको भी बताते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में…
यह भी पढ़िए- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पूरी सीरीज में टीम इंडिया के लिए विलेन बना ये खिलाड़ी, भारतीय टीम की इज्जत पर लगाया दाग
गुजरात की कप्तानी करेंगे शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) एक बार फिर से आईपीएल (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। शुभमन गिल को पिछले साल ही गुजरात की कप्तानी मिली है लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन खराब रहा था। गिल का बल्ला आईपीएल में जमकर गरजता हुआ नजर आता है। पिछले सीजन की बात करें तो उन्होंने 12 पारियों में 426 रन बनाए थे और उनका औसत भी 38.72 का रहा था। हालांकि हाल ही में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनकर रहा है।
कोहली भी बल्ले से आग उगलते आ सकते हैं नजर!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुई सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बहुत ही खराब नजर आया है। हार के सबसे बड़े विलेन में किंग कोहली का नाम भी दर्ज हो चुका है। लेकिन आईपीएल में एक बार फिर से उनका बल्ला आग उगलता हुआ नजर आने वाला है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए उनको आरसीबी का कप्तान भी बनाया जा सकता है। पिछले सीजन में भी उनका बल्ला शानदार तरीके से चला था और उन्होंने 15 पारियों में 61.75 की औसत के साथ 741 रन बनाए थे। इस सीजन में भी आरसीबी के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
आईपीएल में जडेजा भी दिखा सकते हैं जलवा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से कुछ खास छाप ना छोड़ पाने वाले रवींद्र जडेजा आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक बार फिर से हीरो बन सकते हैं। एक बार फिर वो सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। सीएसके ने उनको इस बार 18 करोड़ रुपये में रीटेन किया है। आईपीएल में जडेजा ने सीएसके के लिए कई अहम पारियां खेली हैं तो वहीं गेंदबाजी में उनके दम पर सीएसके ने कई मैच जीते हैं। पिछले सीजन में भी उन्होंने 11 पारियों में 267 रन बनाए थे जिसमें उनका औसत 44.50 का रहा था। इसी के साथ उन्होंने 8 विकेट भी हासिल किए थे। इस साल भी सीएसके को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़िए- शुरू होने से पहले ही तबाह हुआ इस युवा खिलाड़ी का करियर, पूरी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पिलाता रहा पानी