/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/18/m4Zr4IfuhE5TIRLNPEf8.jpg)
वीरवार यानी 20 फरवरी को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलेगी, जिसका गवाह दुबई का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश को रौंदकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा। तो आइए जानते हैं कि IND vs BAN मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम अपनी नियमित सलामी जोड़ी के साथ उतर सकती है। संभावना हैं कि कप्तान रोहित शर्मा पारी का आगाज करने के लिए आएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ तूफ़ानी शतक जड़ उन्होंने फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। कटक में खेले गए सीरज के दूसरे वनडे मैच में उनके बल्ले से 119 रन निकले थे। रोहित शर्मा का साथ देने के लिए मैदान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आएंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद धमाकेदार वापसी की और इंग्लैंड वनडे सीरीज में बल्ले से बवाल काट दिया। तीन मैच में 86.33 की औसत से 259 रन बनाकर वह सीरीज के सर्वोच्च स्कोरर रहे। IND vs BAN मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी विस्फोटक पारी खेल भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे।
मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा
IND vs BAN मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आएंगे। अपने पिछले मैच में आतिशी अर्धशतक जड़ उन्होंने फ़ॉर्म में वापसी कर ली है। बांग्लादेश के खिलाफ भी वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। चौथे नंबर पर अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर उतरेंगे। उनका हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद वनडे सीरीज में भी वह प्रभावशाली रहे। पांचवें नंबर पर के लिए टीम इंडिया मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी पड़ सकती है। दरअसल, भारत के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल का विकल्प मौजूद है। इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी का चयन करना टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। हालांकि, केएल राहुल के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना ज्यादा है।
इन ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। IND vs BAN मैच में इन तीनों खिलाड़ियों से दमदार बल्लेबाजी के साथ-साथ कातिलाना गेंदबाजी की उम्मीद होगी। निचले क्रम में बल्ले से जलवा बिखेरते हुए ये खिलाड़ी टीम के बैटिंग ऑर्डर को मजबूती प्रदान करने की कोशिश करेंगे। हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी करते नजर आएंगे, जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी विकल्प होंगे।
गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री!
अंत में बात की जाए टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम की तो इसमें कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का चयन हो सकता है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत की बॉलिंग यूनिट पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का दबाव होगा। बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। जबकि कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा स्पिन बॉलिंग करेंगे।
ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4.... पंत की धमाकेदार बैटिंग: रणजी में 42 चौके, 9 छक्के, गेंदबाजों की धुनाई कर जड़ा तिहरा शतक
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से फिर भिड़ेगी टीम इंडिया, 5 टी20 के लिए खूंखार 15 सदस्यीय टीम रेडी! सूर्या कप्तान, जायसवाल उपकप्तान