इंग्लैंड से फिर भिड़ेगी टीम इंडिया, 5 टी20 के लिए खूंखार 15 सदस्यीय टीम रेडी! सूर्या कप्तान, जायसवाल उपकप्तान

भारत की टीम (Team India) को 2026 में अपने घर में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। यह टूर्नामेंट फरवरी और मार्च 2026 में आयोजित किया जा सकता है। आईसीसी इवेंट के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज खेलनी है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 ,  India vs England , Ind vs Eng

Team India : भारत की टीम को 2026 में अपने घर में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। यह टूर्नामेंट फरवरी और मार्च 2026 में आयोजित किया जा सकता है। आईसीसी इवेंट के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज खेलनी है। इस दौरान भारत और इंग्लैंड को 3 वनडे के साथ 5 टी20 सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में क्या मौके मिल सकते हैं। आइए आपको इस बारे में बताते हैं....

इंग्लैंड के खिलाफ Team India की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव

Suryakumar yadav

दरअसल, एफटीपी के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) को जुलाई 2026 में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करने की बात करें तो यह जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हो सकती है। मालूम हो कि वह आईसीसी इवेंट में भारत की कप्तानी करने वाले हैं। ऐसे में बीसीसीआई भविष्य में भी उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने वाला है। ऐसे में वह तब तक सभी मैचों में भारत की कमान संभालेंगे। 

यशस्वी जायसवाल को मिल सकती है उपकप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उपकप्तानी की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। वह अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग की भूमिका निभा सकते हैं। मालूम हो कि अभिषेक ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। इस सीरीज में बीसीसीआई शुभमन गिल को शायद ही मौका दे। क्योंकि उन्होंने अभी तक टी20 में कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है। यही वजह है कि उन्हें बाहर किया जा सकता है। विकेटकीपिंग में संजू सैमसन को चुना जा सकता है और उनके साथ ध्रुव जुरेल को चुना जाएगा।

इन प्लेयर को भी मिल सकता है मौका

अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवती, अर्शदीप सिंह समेत कुछ खिलाड़ियों की जगह पक्की है। रियान पराग और मयंक यादव जैसे अन्य खिलाड़ियों को भी चुना जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान),  यशस्वी जायसवाल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,4,4,4.... पंत की धमाकेदार बैटिंग: रणजी में 42 चौके, 9 छक्के, गेंदबाजों की धुनाई कर जड़ा तिहरा शतक

yashasvi jaiswal Suryakumar Yadav Ind vs Eng team india