IND vs SL: पहले टेस्ट मैच में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकता है भारत, पुजारा और रहाणे की जगह लेंगे ये खिलाड़ी

author-image
Mohit Kumar
New Update
BAN vs SL के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कैसा है ICC WTC points Table का हाल, जानिए किस स्थान पर है Team India

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 मार्च से होने वाला है। इस सीरीज का पहला मैच मोहाली PCA स्टेडियम में खेला जाएगा। ये एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच होने वाला है, क्योंकि Team India के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट होने वाला है, वहीं रोहित शर्मा पहली बार क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने कप्तानी करियर की शुरुआत करने वाले हैं।

Team India इस सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग में प्रवेश करने वाली है। नए कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय टेस्ट टीम में कई बदलाव भी देखें जा सकते हैं। क्योंकि Team India के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में Team India किस प्लेइंग XI के साथ मैदान में उतर सकती है।

1. रोहित शर्मा

publive-image

Team India के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका के खिलाफ अपने स्वाभाविक बल्लेबाजी क्रम यानी ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। ये रोहित शर्मा का बतौर कप्तान पहला टेस्ट मैच होने वाल है, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट पारी में 127 रनों की शानदार पारी खेली थी। रोहित के अबतक के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अबतक 43 टेस्ट मैचों में 46 की औसत के साथ 3047 रन बनाए हैं। जिसमें 14 अर्धशतक, 8 शतक और 1 दोहरा शतक शामिल है। अब भारत बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट में रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे।

2. मयंक अग्रवाल

Mayank Agrawal

दायें हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal)भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में उतर सकते हैं। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मयंक अग्रवाल ने Team India के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इस पूरी सीरीज में मयंक बेहद अच्छे फॉर्म में नजर आए थे। मयंक ने अबतक भारत के लिए 19 टेस्ट मैचों में 1429 रन बनाए है। जिसमें 6 अर्धशतक, 4 शतक और 2 दोहरे शतक शामिल है।

3. शुभमन गिल

publive-image

शुभमन गिल (Shubman Gill) को नंबर 3 के बल्लेबाज के तौर पर चेतेश्वर पुजारा का विकल्प माना जा रहा है। इस युवा बल्लेबाज ने अपनी तकनीकी निपुणता का सबूत वक्त-वक्त पर दिया है। खासकर शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के मैदानों में शानदार बल्लेबाजी की है, भारत की ऐतिहासिक गाबा टेस्ट विजय में शुभमन गिल ने बेहद अहम 91 रनों की पारी खेली थी। गिल ने अबतक भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों में 558 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशतकीय परियां शामिल है।

4. विराट कोहली

Virat Kohli

Team India के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कदम रखते ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। मोहाली में खेला जाने वाला भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच विराट के करियर का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है। विराट भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट ने अब तक अपने करियर में 99 टेस्ट मैचों में 50 की औसत के साथ 7962 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 28 अर्धशतक और 27 शतक जड़े हैं। विराट के फैंस को इस खास मौके पर उनके बल्ले से शतकीय पारी निकलने की उम्मीद होगी।

5. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब श्रेयस के आगे लाल गेंद को खेलने का चैलेंज है। हालांकि उन्होंने पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में डैब्यू पर ही शतक जड़ दिया था। वहीं भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज में 200 की भी ज्यादा औसत से रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को Team India का मैनेजमेंट  बाहर बिठाने की गलती नहीं कर सकता है। भारत के लिए श्रेयस ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 1 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।

6. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में Team India का हिस्सा जरूर होंगे। अपने आखिरी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में शतक जड़ा था। गाबा की ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर में 28 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1735 रन बनाए हैं। इस दौरान इस धाकड़ बल्लेबाज ने 7 अर्धशतक और 4 शतक जड़े हैं। इस टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत ने आराम लिया था, लिहाजा अब श्रीलंका के खिलाफ ऋषभ दोगुने दम के साथ वापसी करने को तैयार है।

7. रविंद्र जडेजा

Ravindra Jadeja-NZ Test

Team India के लिए मौजूदा समय के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 2 महीने के ब्रेक के बाद टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं। हाल ही में उन्होंने भारत बनाम श्रीलंका में बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया है, वहीं टेस्ट फॉर्मेट में जडेजा का कोई तोड़ नहीं है। जडेजा ने भारत के लिए अब तक टेस्ट मैचों में 232 विकेट लेने के साथ ही 5765 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 अर्धशतक और 1 शतक जड़ने के साथ ही 9 बार एक पारी में 5 विकेट झटके हैं।

8. रविचंद्रन अश्विन

Ashwin

Team India के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन आश्विन (Ravichandran Ashwin) गेंदबाजी क्रम में मौजूदा टेस्ट टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। भारतीय पिचों पर आश्विन बेहद खतरनाक साबित होते हैं, स्पिन गेंदबाजी में ढेरों वेरीऐशन डालने वाले आश्विन श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। अपने टेस्ट करियर में आश्विन ने 84 मैचों में 430 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही आश्विन निचले क्रम में टीम के लिए बल्ले से भी अहम योगदान देने के लिए जाने जाते हैं। आश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में 5 सैंकड़े जड़े हैं।

9. जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

Team India के सबसे घातक विकेट टेकिंग गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दक्षिण अफ्रीका दौरे से आराम करने के बाद एक नई ऊर्जा के साथ टीम के साथ जुड़े हैं। टी20 सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज सीरीज में बुमराह के कंधों पर उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। ऐसे में बुमराह श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा की मैदान पर मदद करने के साथ ही गेंदबाजी क्रम का मोर्चा संभालते हुए नजर आएंगे। बुमराह ने 27 टेस्ट मैचों में 113 विकेट लिए हैं।

10. मोहम्मद शमी

Team India

तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी (Mohammad Shami) श्रीलंका के खिलाफ Team India में वापसी कर सकते हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में मोहम्मद शामी को आराम दिया गया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इस गेंदबाज की गेंद मोहाली के खुले मैदान में शुरुआती दौर में काफी हरकत कर सकती है। शामी की गेंद की शानदार सीम पोजीशन के कारण उनकी गेंद तेजी से कांटा बदलती है।  मोहम्मद शामी ने अपने टेस्ट करियर में 57 मैच खेलते हुए 209 विकेट हासिल किए है। इस दौरान उन्होंने 6 बार एक पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं।

11. मोहम्मद सिराज

Mohammad Siraj

दायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का कद टेस्ट क्रिकेट में मैच दर मैच बढ़ता ही जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके मैच विनिंग स्पेल को हमेशा याद किया जाता है, गति के अलावा इस गेंदबाज को मैदान पर अपने आक्रमक रवैया के लिए जाना जाता है। सिराज को पूर्व कप्तान विराट कोहली एक विकेट टेकर गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किया करते थे। सिराज ने अपने छोटे से करियर में सभी को प्रभावित किया है, उन्होंने अब तक सिर्फ 12 मैचों में 36 विकेट हासिल किए है। मोहाली की पिच पर सिराज श्रीलंका के लिए दिक्कत पैदा कर सकते हैं।

Virat Kohli Rohit Sharma jasprit bumrah IND vs SL test Series 2022 IND vs SL test Series IND vs SL 1st test IND vs SL test match 2022