team india
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीसीसीआई  ने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) का 2022-23 का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है. जिसमें काफी बदलाव देखने को मिले हैं. भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए यह समय कुछ ठीक नहीं जा रहा है.

हाल ही में इन दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खलाफ खेले जाने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज़ से ड्रॉप करा है, और अब दोनों को भारतीय टीम के ए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से नीचे वाले बी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शिफ्ट कर दिया गया है. जिसका सीधा असर दोनों खिलाड़ियों की सैलरी पर पड़ा है.

वहीं ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज़ अनुभवी गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को मिला है. हालांकि इस वक्त भारतीय टीम (Team India) में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी मौजूद हैं, जो बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के दावेदार थे, लेकिन बोर्ड ने उनको योग्य नहीं समझा. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों पर जिनको बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए नज़र अंदाज़ किया है.

1) ईशान किशन

Ishan Kishan

भारतीय टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कोई जगह नहीं दी है. आपको बता दें कि, बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए 4 केटेगिरी में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करती है.

वो 4 केटेगिरी कुछ इस प्रकार होती हैं- ए प्लस, ए, बी और सी. ए प्लस वाले खिलाड़ियों की सैलरी सालाना 7 करोड़ होती है, ए कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की सैलरी 5 करोड़ होती है, बी कॉन्ट्रैक्ट वालों की 3 जबकि सी कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की 1 करोड़ होती है.

ग़ौरतलब है कि बीसीसीआई ने ईशान किशन को अपने किसी भी केटेगिरी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के योग्य नहीं समझा. ईशान ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई T20I सीरीज़ के पहले मुकाबले में 89 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान भी सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ईशान किशन ही थे. ईशान को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा था. ऐसे में इस खिलाड़ी को अपने कॉन्ट्रैक्ट से नज़रअंदाज़ करना बीसीसीआई की सबसे बड़ी गलती हो सकती है.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse