IND vs SL R Ashwin fitness update Jasprit bumrah comments mohali test
IND vs SL R Ashwin fitness update Jasprit bumrah comments mohali test

टी-20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया मोहाली में पहला टेस्ट खेलेगी. लेकिन, इससे पहले आर अश्विन (R Ashwin) समेत कई खिलाड़ियों की फिटनेस चिंता का कारण बनी हुई है. क्योंकि सीरीज से पहले टीम के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल भी इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हैं. लेकिन, राहुल से ज्यादा परेशानी भारत के लिए अपने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की फिटनेस है. जिसे लेकर जसप्रीत बुमराह ने अपडेट दी है. उन्होंने इस बारे में क्या कुछ बताया है जानिए इस रिपोर्ट के जरिए….

दिग्गज स्पिनर की फिटने को लेकर उप-कप्तान ने दिया अपडेट

 Jasprit Bumrah on R Ashwin fitness

दरअसल टीम के दिग्गज स्पिनर की फिटनेस को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का कहना है कि फिलहाल वो फिट दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, आखिरी निर्णय मेडिकल टीम ही लेगी. आर अश्विन (R Ashwin) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में गिने जाने वाले गेंदबाजों रविचंद्रन साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ थे.

इस दौरे उन्होंने तीनों टेस्ट मैच वनडे श्रृंखला भी खेली थी. हालांकि साउथ अफ्रीका से वापसी के दौरान उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे-टी20 सीरीजों में भी आराम दिया गया था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ हाल में चुनी गई टेस्ट सीरीज में उन्हें जगह मिली है. लेकिन, ये बात भी स्पष्ट की गई थी कि अगर उनकी फिटनेस सही रही तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा.

मोहाली टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिलती दिख रही है राहत

R Ashwin fitness

फिलहाल आर अश्विन (R Ashwin) को लेकर आ रही खबर के बाद टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा को कुछ राहत मिलती दिखई दे रही है. मंगलवार, 1 मार्च को टीम इंडिया के मौजूदा उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्गज के फिटनेस को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

“अश्विन ठीक हो रहे हैं. कोई परेशानी नहीं दिखी है. वह अच्छे दिख रहे थे और आज ट्रेनिंग में सब कुछ किया. अच्छे से बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कर रहे हैं. उम्मीद है कि कोई ज्यादा परेशानी नहीं होगी.”