/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/18/RibL2qiECVl2Vu367bcr.png)
IND vs WI: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी को 4-1 से हार का मुंह देखना पड़ा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से बाहर हो गई। ऐसे में अब टीम इंडिया WTC के अपने नए चक्र में धमाकेदार प्रदर्शन फाइनल में जगह बना चाहेगी। इस दौरान भारत का वेस्टइंडीज से सामना होगा। तो आइए जानते हैं कि IND vs WI टेस्ट सीरीज के टीम इंडिया कैसी हो सकती है….
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
20 फरवरी से भारतीय टीम (Team India) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान की शुरुआत करेगी। 9 मार्च तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर जीत खिताब अपने नाम करना चाहेंगे। इसके बाद टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र का आगाज करेगी। इस दौरान उसका सामना वेस्टइंडीज से भी होगा। दरअसल, अक्टूबर 2025 में कैरबियाई खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे (IND vs WI) पर आएंगे। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मुकाबले खेले जाने है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता नए कप्तान की नियुक्ति कर सकती है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। पिछले कुछ समय से उनके टेस्ट प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। उनके बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तानी मिल सकती है। इसके अलावा IND vs WI सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में पांच धाकड़ सलामी बल्लेबाजों का चयन होने की संभावना है।
ये 5 सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं टीम का हिस्सा
शुभमन गिल के अलावा चार धाकड़ ओपनर वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अजित अगरकर की अगुवाई चयन समिति यशस्वी जायसवाल, मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड और साई सुदर्शन को टीम इंडिया में (Team India) जगह देंगे। वहीं, बात की जाए भारत के बल्लेबाजी विभाग की तो इसमें श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। जबकि गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: कोच गंभीर को लगा 440 वोल्ट का झटका, दुबई पहुंचते ही स्टार खिलाड़ी चोटिल, ग्रुप मुकाबलों से बाहर!