अजिंक्य रहाणे ने सेलेक्टर्स की नाइंसाफी पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों उन्हें टीम इंडिया में नहीं मिल रही वापसी
Published - 17 Feb 2025, 10:33 AM

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 36 साल 256 दिन के हो चुके हैं. पिछले 1 साल से कोई इंटरनेशन नेशनल मैच नहीं खेला है. लेकिन, उन्होंने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है. रहाणे भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी का सपना देख रहे हैं जो फिलहाल दूर की कौड़ी नजर आती है. रहाणे के मानना है कि उनमें अभी भी क्रिकेट बाकी है. देश के लिए अपनी सेवाएं और दे सकते हैं. मगर, उन्हें सिलेक्ट नहीं किया जा रहा है. जिस पर नाराज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी चुप्पी तोड़ी. चलिए आपको बताते हैं विस्तार से उन्होंने अपनी वापसी को लेकर क्या कुछ कहा....?
Ajinkya Rahane टीम इंडिया में वापसी का देख रहे हैं सपना
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/17/ZsMdxsYta0FQtMYgHjNJ.png)
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए कई यादगार पारिया खेली है. टेस्ट में 5 हजार बनाए हैं तो वहीं वनडे 3 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 38 रन दूर है. लेकिन, उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. मगर 36 वर्षीय रहाणे के मानना है कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है. उनका लक्ष्य केवल यही कि वह टीम में वापसी के बारे में पूरा फोकस किए हुए हैं. एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक अजिंक्य रहाणे ने कहा,
"मेरे अंदर अभी भी जोश और जुनून है. मैं इस समय रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं. मेरा लक्ष्य साफ है कि टीम इंडिया में वापसी करूं. मुझे पूरा भरोसा है कि मैं वापसी करूंगा"
''मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है''
टीम से बाहर रहने पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का दर्द साफ देखा जा सकता है. उन्होंने सिलेक्ट नहीं किए जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. रहाणे ने मौजूदा सीजन में 9 मैचों की 12 पारियों में 39.72 की औसत के साथ 437 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला. उनका मानना है कि मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं जो मेरा प्रचार कर सके. मेरे पास सिर्फ क्रिकेट है. खबरों में बना रहना कितना जरूरी है यह मुझे अभ समझ आ रहा है रहाणे ने आगे बात करते हुए कहा,
"लोग कहते हैं कि आपको खबरों में बने रहने की जरूरत है. मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है, मेरा पीआर सिर्फ मेरा क्रिकेट है. मुझे अब एहसास हो गया है कि खबरों में बने रहना जरूरी है. नहीं तो लोग सोचते हैं कि मैं खबरों से बाहर हूं."
Tagged:
ajinkya rahane team india indian cricket team bcci