न्यूजीलैंड को मैच से 24 घंटे पहले लगा झटका, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी, आधी हुई टीम की ताकत
Published - 18 Feb 2025, 07:48 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: 19 फरवरी 2025 को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का शुरुआती मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले ही कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले ही न्यूजीलैंड का मैच विनर खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। यह न्यूजीलैंड के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि यह खिलाड़ी अपने दम पर मैच का रूख बदल सकता है। हालांकि, न्यूजीलैंड ने इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (lockie ferguson) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। वह हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके बाद उनका यह टूर्नामेंट खेलना मुश्किल माना जा रहा था। लॉकी फर्ग्यूसन को संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई अंतरराष्ट्रीय लीग टी-20 मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी।
जिसके बाद कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा था कि लॉकी फर्ग्यूसन का स्कैन करवाया गया था और वह रेडियोलॉजिस्ट से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे। अब यह खिलाड़ी पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा भी बोर्ड ने कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से लॉकी का बाहर होना ब्लैक कैप के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।
यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
लॉकी फर्ग्यूसन के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को स्क्वाड में शामिल किया गया है। वह जल्द ही पाकिस्तान में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। काइल जैमीसन के पास 13 वनडे खेलने का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 14 विकेट हासिल की है। जबकि इनका इकॉनमी भी 5 के करीब है। साथ ही काइल जैमीसन ब्लैक कैप टीम के लिए 13 टी20आई मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 10 विकेट है जबकि 19 टेस्ट की 36 पारियों में वह 80 विकेट चटका चुके हैं। काइल तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दम दिखाते हैं, जिसके बाद यह लॉकी के परफेक्ट रिप्लेसमेंट माने जा रहे हैं।
न्यूजीलैंड का बढ़ा आत्मविश्वास
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में त्रिकोणीय श्रृंखला खेली थी। मिचेल सैंटनर की अगुवाई में न सिर्फ न्यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन किया बल्कि खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को उसी के घर में रौंद दिया था। यह सीरीज न सिर्फ उनके मनोबल को बढ़ाएंगी बल्कि बड़े मैच से पहले यह त्रिकोणीय श्रृंखला में जीत खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में भी वृद्धि लाने का काम करेगी। न्यूजीलैंड को 19 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच खेलना है।
ये भी पढ़ें- टेप बॉल क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी! लेकिन खेलने गए हैं टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025
Tagged:
Lockie ferguson Champions trophy 2025 Kyle Jamieson New Zealand cricket team