Rohit Sharma: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पर कहर बरपाया और पर्थ टेस्ट मैच पर कब्जा कर लिया। इसके खत्म होने के साथ ही क्रिकेट प्रशंसकों के मन में दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। तो आइए जानते हैं कि एडिलेड टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
रोहित शर्मा की टीम मे हुई वापसी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी जिम्मेदारी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एडिलेड टेस्ट मैच के लिए उनकी टीम में वापसी हो चुकी है, जिसकी वजह से एक खिलाड़ी की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल को पर्थ में हुए टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। लेकिन अब दूसरे मुकाबले के दौरान वह बेंच गर्म करना पड़ सकता है। इनके अलावा ध्रुव जुरेल भी ड्रॉप हो सकते हैं। रिपोर्ट्स है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी दूसरे मैच के लिए फिट हो चुके हैं।
ओपनिंग के लिए आएंगे ये बल्लेबाज
एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की ओर से ओपनिंग के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी आ सकती है। पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान दोनों बल्लेबाजों का बल्ला जमकर गरजा था। पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी कर इन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल को भेजा जा सकता है। हालांकि, पिछले मैच में देवदत्त पाडिक्कल इस क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली उतर सकते हैं। पहले टेस्ट मैच में तूफ़ानी शतक जड़ उन्होंने अपनी फ़ॉर्म में वापसी की संकेत दिए।
इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका
पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत के बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। अमूमन टेस्ट में टीम के लिए ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आना लगभग तय है। निचले क्रम में बैटिंग की जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी संभाल सकते हैं। अंत में बात की जाए गेंदबाजी विभाग की तो पेसर्स के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा का विकल्प मौजूद होगा। पहले मैच इन तीनों ने गेंदबाजी से धमाल मचाते हुए कंगारू बल्लेबाजों को खूब तंग किया। स्पिनर्स के लिए वॉशिंगटन सुंदर का चयन हो सकता है। नीतीश कुमार रेड्डी भी तेज गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।
एडिलेड टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।