टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 295 रनों के बड़े अंतर से धूल चटा दी है. बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया.
वहीं इस सीरीज के भारत को वेस्टइंडीज से भिड़ना है. इस सीरीज भारतीय में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए इस सीरीज से पहले एक नजर डाल लेते हैं कि भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम कैसे हो सकती है.
Team India को वेस्टइंडीज से खेलने हैं 3 ODI
साल 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाना है. उससे पहले भारतीय चयनकर्ताओं की कोशिश रहेगी कि द्विपक्षीय सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए. ताकि भविष्य टीम तैयार किया जाए. बता दें कि उससे पहले वेस्टइंडीज की टीम को भारत का दौरान करना है. यहा सीरीज साल 20256 में सितंबर और अक्टूबर में खेला जाएगा. यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसमें फैंस को मजेदार मैच देखने को मिलेंगे.
केएल राहुल कप्तान तो श्रेयस बन सकते हैं उपकप्तान
वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा का आराम दिया डजा सकता है. जबकि उनकी अनुपस्थिति में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान चुना जा सकता है. केएल राहुल पहले भी भारत के लिए कई मौको पर यह किरदार निभा चुके हैं.
वहीं उपकप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को चुना जा सकता है. माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर की वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. अय्यर लंबे समय से टीम से बाहर चस रहे हैं. उन्हों घरेलू क्रिकेट में अच्छी पारिया खेली है. जिसकी वजह से चयनकर्ता उन्हें वापसी का चांस दे सकते हैं.