Champions Trophy 2025: टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) के पहले टेस्ट में मेजबान टीम को 295 रनों से हराकर इतिहास रच दिया था। इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पर्थ टेस्ट में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा।
जिसके बाद इस एक टेस्ट से अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का स्क्वाड पूरी तरह से बदल गया है। इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
यह भी पढ़ेंः IPL 2025 ऑक्शन के बीच RCB के नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, कोहली की सिफारिश पर इन 2 खिलाड़ियों को दी जिम्मेदारी
यशस्वी जायसवाल का होगा डेब्यू!
टीम इंडिया (Team india) के स्टार सलामी बल्लेबाजा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन बनाए। ये उनके टेस्ट करियर का चौथा और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला शतक था। इस पारी के साथ ही जायसवाल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है।
बता दें कि जायसवाल ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ टूर्नामेंट में डेब्यू कर सकते हैं। उनके साथ तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) भी अपना पहला वनडे मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मयंक ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था।
नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को मिलेगी जगह!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions trophy 2025) में जगह मिलनी तय है। नीतीश ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 41 और दूसरी पारी में नाबाद 38 रन बनाने साथ 1 विकेट भी चटकाया था। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने दूसरे टी20 मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जड़ा था।
रेड्डी के अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सुंदर ने भी बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया। दूसरी पारी में सुंदर ने 29 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी चटकाए थे। अश्विन-जडेजा के बाद अब उन्हें हर फॉर्मेट में प्राथमिकता भी दी जा रही है।
यहां देखें Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव।
यह भी पढ़ेंः IPL 2025 ऑक्शन के बीच सभी 10 टीमों के कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, इन 20 खिलाड़ियों को सौंपी गई जिम्मेदारी