Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी में शुरू होने जा रही है। लेकिन अभी तक इस ICC इवेंट का शेड्यूल सामने नहीं आया है। शेड्यूल में देरी की वजह आयोजन स्थल है। दरअसल ICC इवेंट पाकिस्तान में होना है, लेकिन BCCI ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। उसने टूर्नामेंट को हाइब्रिड कराने की मांग की है।
लेकिन पाकिस्तान इससे सहमत नहीं है, इसलिए टूर्नामेंट के आयोजन स्थल को लेकर विवाद जारी है। लेकिन आने वाले दिनों में यह तय हो जाएगा कि भारत टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाता है या नहीं। ऐसे में यह तय है कि टीम इंडिया यह टूर्नामेंट खेलेगी लेकिन यहां किन खिलाड़ियों का चयन होगा। आइए आपको इस बारे में बताते हैं
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर रहने वाली है। ओपनिंग की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर रहेगी। इसके साथ ही दूसरे ओपनर की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर रहेगी। बैकअप ओपनर के तौर पर ऋषभ पंत इसका हिस्सा हो सकते हैं। वह विकेटकीपिंग की भी भूमिका वही निभाएंगे। उनके साथ केएल राहुल दूसरे विकेटकीपर के तौर पर विकल्प हो सकते हैं। इनके अलावा ऑलराउंडर के नाम पर हार्दिक पांड्या की जगह पक्की है।
इन चार ऑलराउंडरों को मिलेगा मौका
खास बात यह है कि सिर्फ हार्दिक पांड्या ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए नीतीश कुमार रेड्डी का भी टीम इंडिया में चयन हो सकता है। वह हार्दिक के बैकअप के तौर पर खेलते नजर आएंगे। नीतीश कुमार के साथ वाशिंगटन सुंदर भी ऑलराउंडर की भूमिका में रहने वाले हैं। स्पिनर ऑलराउंडर में उनके साथ रवींद्र जडेजा होंगे। यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चार ऑलराउंडर खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है।
इन गेंदबाजों को मिल सकती है तरजीह
तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)लिए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी होंगे, जबकि चौथे गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा को चुना जा सकता है। क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपने अच्छे खेल से सभी को प्रभावित किया है।
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपिंग), श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल (विकेटकीपिंग), हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी