4,4,4,4,4,4,4,4.... बांग्लादेशी बल्लेबाज ने गेंदबाजों को करवाया नागिन डांस, 313 रन का लगा डाला विस्फोटक तिहरा शतक

बांग्लादेशी(Bangladesh) खिलाड़ी सामने आया है, जिसने तिहरा शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस खिलाड़ी ने 313 रनों की पारी खेलकर सबको चौंका दिया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Bangladesh, Rakibul Hasan

Bangladesh: टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज के लिए तिहरा शतक जड़ना आसान नहीं होता है। बहुत कम बल्लेबाज इस जादुई आंकड़े को छू पाए हैं। इसी कड़ी में एक और बांग्लादेशी खिलाड़ी सामने आया है, जिसने तिहरा शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस खिलाड़ी ने 313 रनों की पारी खेलकर सबको चौंका दिया है। अब यह बल्लेबाज कौन है और किस टूर्नामेंट में इसने अपना तिहरा शतक जड़ा है। आइए आपको बताते हैं

Bangladesh के बल्लेबाज ने 313 रन बनाकर मचाया तहलका

 Bangladesh, Rakibul Hasan

आपको बता दें कि हम यहां जिस बांग्लादेशी (Bangladesh) बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि रकीबुल हसन हैं, जिन्होंने लंबे समय तक बांग्लादेश क्रिकेट के लिए क्रिकेट खेला है। लेकिन यहां हम उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की नहीं बल्कि इस्पहानी मिर्जापुर टी नेशनल क्रिकेट लीग के घरेलू प्रथम श्रेणी सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करेंगे। उन्होंने 2007 में बारिसल डिवीजन की ओर से खेलते हुए सिलहट डिवीजन के खिलाफ नाबाद 313 रन बनाए थे।

रकीबुल हसन ने लंबी पारी खेली

बांग्लादेश (Bangladesh) के बल्लेबाज रकीबुल हसन ने गेंदबाजों को परेशान करते हुए 609 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 313 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 33 चौके निकले। आंकड़े बताते हैं कि उनकी पारी कितनी लंबी और बड़ी थी। रकीबुल हसन की पारी की बदौलत बारिसल डिवीजन ने 712 रन बनाए। साथ ही यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

ऐसा रहा है उनका अंतरराष्ट्रीय करियर

अगर रकीबुल हसन के घरेलू क्रिकेट प्रथम श्रेणी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 128 मैचों में 35.4 की औसत से कुल 7021 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 शतक  भी  लगाए हैं। इसके अलावा अगर बांग्लादेश (Bangladesh)के लिए रकीबुल हसन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों का प्रतिनिधित्व किया है। हसन ने 9 टेस्ट, 55 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 336, 1308 और 51 रन बनाए हैं। इस बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी शतक नहीं लगाया है। लेकिन उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़िए :पर्थ में झंडा गाड़ जसप्रीत बुमराह ने चौंकाया, विराट कोहली को लेकर कह दिया कुछ ऐसा, फैंस को लग जाएगी मिर्ची

BANGLADESH Bangladesh Cricekt Team