अगर टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के समय होगा एशिया कप, तो ये 16 खिलाड़ी होंगे भारतीय टीम का हिस्सा

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India ) ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जिसे लेकर टीम व क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा।

वहीं दूसरी तरह अब तक एशिया कप की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान ही ये मेगा इवेंट आयोजित होगा। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड को अपनी दो टीमें तैयार करनी होंगी, जिसके बाद एक टीम इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगी और दूसरी टीम एशिया कप में हिस्सा लेगी।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको Team India के बारे में बताते हैं, जो एशिया कप में हिस्सा ले सकती है, जबकि भारत की मुख्य टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड में टेस्ट खेल रही होगी।

एशिया कप में हिस्सा ले सकती है ये Team India

सलामी बल्लेबाज

Team India

पिछली बार एशिया कप में जब विराट कोहली को आराम दिया गया था, तो टीम की कमान संभालने के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा मौजूद थे। लेकिन अब हिटमैन भी टेस्ट स्क्वाड का अहम हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता टीम की कमान केएल राहुल को सौंप सकते हैं।

दरअसल, राहुल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए खुद को अच्छा कप्तान साबित किया। वहीं उपकप्तान के रूप में शिखर धवन को चुना जा सकता है, क्योंकि उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अधिक अनुभव है।

एशिया कप के लिए भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी इकाई में केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान) के साथ-साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को भी शामिल किया जा सकता है, क्योंकि किशन ने घरेलू क्रिकेट व आईपीएल में खुद को साबित करते हुए इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में कॉलअप हासिल किया है। भले ही किशन के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों का खूब सामना किया है।

मध्य क्रम

Team India

यदि किसी टूर्नामेंट को बल्ले से जीतना है, तो सलामी बल्लेबाजों के साथ-साथ टीम का मध्य क्रम मजबूत होना अहम है। अब एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली भारत की बी टीम में मध्य क्रम की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है।

श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे के पास अच्छा खासा अनुभव है। वहीं संजू सैमसन को अब तक 7 टी20 आई मुकाबले खेलने का मौका मिला है, लेकिन वह अपनी काबिलियत साबित करने में नाकामयाब रहे हैं।

हालांकि सूर्यकुमार यादव को हाल ही में इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए Team India से कॉलअप प्राप्त हुआ है। मगर उनका घरेलू प्रदर्शन और आईपीएल में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी, एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली भारत की बी टीम का हिस्सा बनाने में अहम हो सकती है।

ऑलराउंडर

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के पास मौजूदा वक्त में चार ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो सीमित ओवर टीम में शामिल होकर एशिया कप में Team India का हिस्सा बन सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लंबे अंतराल के बाद वापसी की और कमाल का खेल दिखाया।

टी20 सीरीज में तो उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। दूसरे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, जो एक क्वालिटी पेसर होने के साथ-साथ निचले क्रम पर पावर हिटिंग की काबिलियत रखते हैं। वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के पास अभी सीमित ओवर क्रिकेट का अधिक अनुभव नहीं है।

लेकिन जिस तरह का फॉर्म इन दोनों स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने टेस्ट में दिखाया है और आईपीएल में दिखाते हैं, उसे देखते हुए चयनकर्ता उन्हें एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली Team India में शामिल कर सकते हैं।

हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल

गेंदबाजी इकाई

Team India

एशिया कप के लिए भेजी जाने वाली Team India की तेज गेंदबाजी इकाई के लिए चयनकर्ता भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, दीपक चाहर को चुन सकती है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव जैसे अनुभवी पेसर्स टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में टेस्ट चैंपियनशिप खेल रहे होंगे।

भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन और राहुल चाहर एशिया कप में Team India का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं यदि स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें, तो वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल के साथ एशिया कप के लिए रवाना हो सकते हैं। युजवेंद्र चहल सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उनके पास 54 वनडे और 45 टी20आई मुकाबलों का अनुभव है।

वहीं वरुण चक्रवर्ती ने अपने आईपीएल प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और उन्हें टी20 टीम में इंग्लैंड सीरीज के लिए दोबारा कॉलअप मिला है।

टीम इंडिया केएल राहुल भारत बनाम इंग्लैंड