SL vs IND: श्रीलंका दौरे पर पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

author-image
Sonam Gupta
New Update
इंजमाम उल हक ने की भारतीय क्रिकेट की तारीफ, कहा- जो काम ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सका, भारत ने किया

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को जुलाई में श्रीलंका के साथ 3-3 मैचों की एकदिवसीय व टी20आई सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका जाना है। इस दौरे के लिए गुरुवार रात बीसीसीआई ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। पहला वनडे मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि पहले वनडे मैच में Team India में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

   पहले ODI में ये हो सकती है Team India की प्लेइंग 11

1- शिखर धवन

TEAM INDIA

श्रीलंका दौरे पर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को Team India की कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में उनका सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में होना तय ही है। धवन बहुत ही अच्छी फॉर्म में हैं और वह अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं। हाल ही में आईपीएल के फर्स्ट हाफ में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उम्मीद है कि धवन श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए अच्छी पारियां खेलें, सीरीज जिताने के साथ-साथ टी20 विश्व कप टीम में भी अपनी जगह पक्की कर सकें।

2- पृथ्वी शॉ

TEAM INDIA

शिखर धवन का साथ देने के लिए ओपनिंग जोड़ी के रूप में पृथ्वी शॉ को चुना भी लगभग तय है। ये ओपनिंग जोड़ी श्रीलंका के गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बन सकती है क्योंकि ये शिखर धवन व पृथ्वी शॉ दोनों ही अच्छी लय में हैं। शॉ ने तो IPL 2021 में केकेआर के खिलाफ शिवम मावी के पहले ही ओवर में 6 गेंदों पर 6 चौके लगाने का कारनामा किया था। वहीं 8 मैचों में 308 रन बनाए थे।

3- सूर्यकुमार यादव

TEAM INDIA

भारतीय टीम मैनेजमेंट तीसरे नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को चुन सकते हैं। असल में सूर्या जिस स्तर पर खेलते हैं, अपनी छाप छोड़ते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला, तो उन्होंने पहली ही अंतरराष्ट्रीय गेंद पर छक्का लगाने के साथ-साथ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन किया और अब वह श्रीलंका दौरे पर भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

4- मनीष पांडे

TEAM INDIA

मनीष पांडे एक अनुभवी व विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिनका इस्तेमाल कप्तान शिखर धवन श्रीलंका दौरे पर Team India में कर सकते हैं। पांडे ने पिछले कुछ वक्त में भले ही क्रिकेट ना खेला हो, लेकिन वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद व घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पांडे के पास 26 वनडे व 39 टी20 आई मैच खेलने का अनुभव है। टीम मैनेजमेंट 13 जुलाई को खेले जाने वाले पहले मुकाबले में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।

5- संजू सैमसन

team india

विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें 13 जुलाई को खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में मौका बल्लेबाजी इकाई में शामिल किया जा सकता है। सैमसन को अब तक जब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Team India के लिए खेलने का मौका मिला है, वह उसे भुनाने में नाकामयाब रहे हैं। लेकिन अब अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में संजू इस मौके को भुनाना चाहेंगे। सैमसन अच्छी लय में हैं क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2021 के फर्स्ट हाफ में शतकीय पारी खेली थी।

6- हार्दिक पांड्या

team india

हार्दिक पांड्या का सभी सीमित ओवर मैचों की प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय ही है। Team India के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की इस सीरीज में अहम भूमिका होगी, साथ ही ये देखना दिलचस्प होगा की टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को मैनेज करते हुए गेंदबाजी कराती है या नहीं। वैसे आगामी टी20 विश्व कप के लिहाज से ये एक अहम दौरा होने वाला है, इसलिए पांड्या चाहेंगे कि वह बल्ले व गेंद दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन कर टी20 विश्व कप के लिए खुद को तैयार कर सकें।

7- क्रुणाल पांड्या

team india

स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था, जहां पांड्या ने डेब्यू करते ही बल्ले व गेंद दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन किया। तो अब ऐसे में यकीनन कप्तान शिखर धवन प्लेइंग इलेवन में बड़े पांड्या को शामिल कर सकते हैं, ताकि वह बल्लेबाजी इकाई को गहराई देने के साथ-साथ स्पिन विकल्प के रूप में टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकें।

8- भुवनेश्वर कुमार

team india

Team India 13 जुलाई को खेले जाने वाले पहले व फिर अन्य दो वनडे मुकाबलों में यकीनन 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहेगी, जिसमें भुवनेश्वर कुमार का नाम होना तय है। भुवी को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। भुवी अच्छी लय में हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था। भुवी तेज गेंदबाजी इकाई का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे, क्योंकि वह टीम में मौजूद सबसे अनुभवी पेसर हैं।

9- दीपक चाहर

team india

Team India में दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में दीपक चाहर को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है। इस स्ट्राइक बॉलर के पास वो ताकत है कि वह पावर प्ले में विकेट निकालने में माहिर हैं। ये बात जग जाहिर है कि यदि पावर प्ले में सामने वाली टीम विकेट गंवाती है, तो उसपर दबाव बनता है। जिसका फायदा उठाकर मैच में बढ़त हासिल की जा सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2021 में भी दीपक पावर प्ले में गेंदबाजी करते नजर आए थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।

10- नवदीप सैनी

team india

भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर के साथ तीसरे गेंदबाज के रूप में नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, पहले मुकाबले में टीम मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेगी, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव हो। नवदीप सैनी की रफ्तार उनकी सबसे बड़ी ताकत है और उनकी रफ्तारभरी गेंदें यकीनन श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।

11- युजवेंद्र चहल

team india

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में युजवेंद्र चहल को यकीनन पहले मैच में ही नहीं बल्कि सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। चहल ने आईपीएल 2021 के फर्स्ट हाफ में ज्यादा विकेट नहीं लिए थे, जिससे उनके फॉर्म पर भी सवाल उठे। अब चहल श्रीलंका दौरे पर खुद को साबित करते हुए अपनी स्पिन गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान करने व विकेट चटकाने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे।

टीम इंडिया युजवेंद्र चहल