SL vs IND: तीसरे वनडे मैच में डेब्यू कर सकते हैं भारत के ये 3 युवा खिलाड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
3 बदलाव जो आखिरी वनडे मैच में कर सकती है टीम इंडिया, दिग्गज को भी मिल सकता है आराम

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के साथ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। Team India ने पहले मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया और अब दूसरे मैच में 3 विकेट से एक रोमांचक जीत दर्ज कर श्रीलंका को उसी के घर पर मात दे दी है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।

एक ओर जहां, श्रीलंकाई टीम इस मैच में सम्मान बचाने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी, तो वहीं टीम इंडिया की ओर से इस मैच में युवा खिलाड़ियों को मैदान पर उतारकर उन्हें मौका देना चाहेगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आखिरी वनडे मैच में मिल सकता है डेब्यू करने का मौका।

Team India की ओर से तीसरे ODI में डेब्यू कर सकते हैं 3 खिलाड़ी

1- देवदत्त पडिक्कल

team india

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी की दम पर Team India में जगह बनाने वाले देवदत्त पडिक्कल फिलहाल शुरुआती दोनों वनडे मैचों में बेंच पर बैठे रहे। लेकिन अब जबकि भारत सीरीज पर कब्जा जमा चुका है, तो आगे खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है।

तो अब सवाल उठता है कि पडिक्कल को अंदर लाने के लिए किस खिलाड़ी को बेंच पर बैठाया जा सकता है? दरअसल, पडिक्कल एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं और ऐसे में पृथ्वी शॉ को बेंच पर बैठाया जा सकता है, क्योंकि दूसरे ओपनर शिखर धवन टीम के कप्तान हैं। तो ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय होगा।

पडिक्कल की बात करें, तो उन्होंने विजय हजारे में शानदार बल्लेबाजी की थी और फिर आईपीएल 2021 के पहले सत्र में शतक लगाते हुए 6 मैचों में 195 रन बनाए थे। अब देखना दिलचस्प होगा की वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।

2- वरुण चक्रवर्ती

team india

इस लिस्ट में शामिल दूसरे खिलाड़ी का नाम है वरुण चक्रवर्ती। आईपीएल में अपनी फिरकी गेंदबाजी का जादू बिखेरने वाले चक्रवर्ती को श्रीलंका दौरे के लिए चुना गया है और अब उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हालांकि इससे पहले भी वरुण को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए और इंग्लैंड सीरीज के लिए भी Team India में चुना गया था।

लेकिन फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते वह डेब्यू नहीं कर सके। मगर अब उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने का बेहतरीन मौका है। कुलदीप यादव व युजवेंद्र चहल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। चक्रवर्ती ने आईपीएल 2021 के पहले सत्र में 7 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे। इससे पिछले सीजन में उन्होंने केकेआर के लिए 13 मैचों में 17 विकेट लिए थे।

3- कृष्णप्पा गौथम

Team India

तीसरे वनडे क्रिकेट में Team India के लिए कृष्णप्पा गौथम को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। स्पिन गेंदबाज के टीम में होने से बल्लेबाजी को भी गहराई मिलती है। ऑफ स्पिनर को पिछले कुछ वक्त से आईपीएल में भी प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्पिनर्स पर भरोसा जता रही है।

गौथम के घरेलू आंकड़ों पर बात करें, तो उन्होंने 62 T20 मैचों में 27.90 के औसत के साथ 47 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 15.63 के औसत से 594 रन भी बनाए हैं। इस स्पिन गेंदबाज के पास प्रतिभा है, जिसे राहुल द्रविड़ मौका देकर निखारना चाहेंगे। गौथम को क्रुणाल पांड्या की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

टीम इंडिया वरुण चक्रवर्ती देवदत्त पडिक्कल कृष्णप्पा गौथम