T20 World Cup 2021: पाकिस्तान से मिली हार के बाद क्या ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करेगी न्यूजीलैंड व भारतीय टीम

Published - 13 Mar 2024, 07:01 AM

Rohit Sharma-IND vs NZ T20 WC 2021

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (IND vs NZ) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को T20 World Cup 2021 में एक हाईवोल्टेज मुकाबला होना है। दोनों ही टीमें पिछला मैच हारकर आ रही हैं और दोनों ही टीमें अपनी ग्रुप की टॉप टीमों में से हैं। ऐसे में इस मैच में केन विलियमसन और विराट कोहली की टीम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

IND vs NZ Opening Pair

KL Rahul - Rohit Sharma

team india vs PAK-KL Rahul-Rohit Sharma-T20

IND vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ Team India की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल का उतरना लगभग तय है। ये सलामी जोड़ी पाकिस्तान के साथ खेले गए पिछले मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी, जहां रोहित गोल्डन डक पर आउट हुए थे, वहीं केएल भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

ICC टी20 विश्व कप: (Schedule | T20 World Cup Live Streaming | Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)

मगर अब दोनों ही बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे। रोहित और केएल T20 क्रिकेट में पावर हिटर के रूप में जाने जाते हैं और यदि ये दोनों सेट हो गए, तो टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना आसान होगा।

Martin Guptill vs Darrel Mitchell

TEAM INDIA VS New Zealand-Martin Guptill Injured

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का ओपनिंग करना पूरी तरह से तय है। उनका साथ देने के लिए मैनेजमेंट ने पिछले मैच में डेरिल मिचेल को चुना था, जो पिछले मैच में 20 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए थे। जबकि गुप्टिल 20 गेंद पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।

भले ही दोनों बल्लेबाज शुरुआत को बड़े स्कोर में ना बदल पाए हो, मगर ये देखने वाली बात है कि उन्होंने पाकिस्तान की तूफानी गेंदबाजी के सामने खड़े रहने का साहस दिखाया था और शुरुआत अच्छी की थी। ऐसे में मैनेजमेंट इस ओपनिंग जोड़ी के साथ बना रह सकता है। हालांकि कीवी टीम के पास ओपनिंग कराने के लिए डेवॉन कॉन्वे का भी विकल्प है, जिन्होंने पिछले मैच में 27 (24) रन की पारी खेली थी।

Tagged:

team india ICC T20 World Cup 2021 New Zealand cricket team Daryl Mitchell Devon Conway Opening Pair team india vs new zealand