श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए दूसरे T20I मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। Team India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 133 रनों का आसान लक्ष्य निर्धारित किया। जिसे श्रीलंका ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने किया फील्डिंग का फैसला
श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए दूसरे T20I मैच में टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए। सिक्का उछला और गिरा मेजबान टीम के पक्ष में। टॉस जीतकर दासुन शनाका ने फील्डिंग करने का फैसला किया है। परिणामस्वरूप Team India पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन में काफी ज्यादा बदलाव नजर आ रहे हैं। दरअसल, क्रुणाल पांड्या सहित 8 खिलाड़ी चयन के लिए अनुपलब्ध थे क्योंकि वह क्रुणाल के नजदीकी संपर्क में आए थे। इसके बाद टीम इंडिया की ओर से T20I मैच में चेतन सकारिया, नितीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गयाकवाड़ को डेब्यू करने का मौका मिला।
Team India ने दिया 133 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 5 बल्लेबाज ही मौजूद थे, जबकि टीम में 6 गेंदबाज रहे। असल में क्रुणाल पांड्या के करीबी संपर्क में आए खिलाड़ी भी मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसलिए इस मैच में वही खिलाड़ी मैच खेलने उतरे, जो उपलब्ध थे। ओपनिंग के लिए शिखर धवन के साथ रितुराज गायकवाड़ मैदान पर आए।
भारत को पहला झटका गायकवाड़ के रूप में लगा, जब दासुन शनाका ने 21 (18) रन पर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कप्तान शिखर धवन 40 (42) रनों की धीमी पारी खेलकर धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर बोल्ड हो गए। तीसरे नंबर पर उतरे देवदत्त पडिक्कल 29 (23) रन पर अपना विकेट गंवा बैठे, क्योंकि वनिंदु हसरंगा ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
इसके बाद तो फिर श्रीलंकाई गेंदबाज हावी हो गए और भारत की ओर से संजू सैमसन 7 (13), नितीश राणा 9 (12) पर आउट हुए। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार 13* (11) व नवदीप सैनी 1* (1) पर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बोर्ड पर लगाए। श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा ने 2, चमीरा, वनिंदु हसरंगा व दासुन शनाकार क्रमश: एक-एक विकेट चटकाए।
श्रीलंका ने 4 विकेट से जीता मैच
Team India के दिए 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए टार्गेट मुश्किल नहीं था। श्रीलंका को पहला झटका अविष्का फर्नांडो के रूप में लगा, जब भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर राहुल चाहर ने बाउंड्री पर एक शानदार कैच लपका। इसी के साथ अविष्का की पारी 11(13) रनों पर ही सिमट गई।
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने सदीरा समविक्रमा को 8 (12) पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। दासुन शनाका क्रीज पर टिकने का प्रय़ास कर रहे थे, लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर संजू सैमसन ने शानदार स्टंपिंग करते हुए उन्हें 3 (6) पर आउट कर दिया। इसके बाद राहुल चाहर ने वनिंदु हसरंगा को 15 (11) रन पर चलता किया। भुवनेश्वर ने हसरंगा को आउट करने के लिए अच्छा कैच लपका।
इसके बाद चेतन सकारिया ने रमेश मेंडिस को 2 (5) पर चलता कर दिया। आखिर में धनंजय डी सिल्वा 37* (32) व चमिका करुणारत्ने 12* (6) के स्कोर के साथ नाबाद लौटे। इसी के साथ श्रीलंका ने मैच को 4 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।
Team India के लिए कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती व राहुल चाहर ने एक-एक विकेट चटकाए। अब सीरीज का आखिरी व निर्णायक मुकाबला कल आर.प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड